Ajmer Urs 2023: सीएम गहलोत आज अजमेर उर्स में होगे शामिल, ख्वाजा चिश्ती की दरगाह पर सोनिया गांधी की चादर करेगे पेश
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की धार्मिक नगरी अजमेर में स्थित विश्व प्रसिद्ध गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 811वां सालाना उर्स परवान पर है। आज शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजमेर उर्स में शामिल होगे। सीएम गहलोत यहां ख्वाजा की मजार पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की तरफ से भेजी गई चादर पेश करेंगे। इससे पहले उर्स के पहले जुमे की नमाज अदा की जाएगी। देश-दुनिया से हजारों जायरीन दरगाह पहुंचे हैं। नमाज के बाद सीएम गहलोत का दरगाह पहुंचने का कार्यक्रम है।
कल पीएम मोदी का राजस्थान दौरा, आगामी विधासभा चुनाव में गहलोत सरकार की बढ़ सकती मुश्किले

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शुक्रवार को दोपहर 3 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वह करीब एक घंटे का वक्त अजमेर में बिताएंगे। आज ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की चादर भी पेश की जाएगी। राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस की चादर लेकर आएंगे। इस दौरान राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। सीएम शाम 4 बजे पुन: जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम गहलोत के दौरे को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर है। मुख्यमंत्री के काफिले के आने पर दरगाह बाजार में वन-वे ट्रैफिक किया गया है।
कोटा में बदमाशों के हौसले फिर बुलंद, गुमानपुरा में राह चलती युवती का पर्स छिनकर बदमाश हुए फरार

अजमेर उर्स में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा जायरीन आए हैं। विश्राम स्थली में 400 से ज्यादा वाहनों के अलावा ट्रेनों से जायरीन पहुंचे हैं। पाकिस्तान, बांग्लादेश और देश-दुनिया के अन्य स्थानों से भी जायरीन जियारत के लिए यहां आए हैं। यह सभी जायरीन आज उर्स के जुमे की नमाज अदा करेंगे। आज शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी नमाज अदा करवाएंगे। दरगाह की शाहजहांनी मस्जिद, अकबरी मस्जिद, दरगाह बाजार समेत आसपास के इलाकों में हजारों जायरीन और धर्मावलंबी नमाज अदा कर मुल्क में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगेंगे। जायरीन की आवाजाही का सिलसिला 29 जनवरी को छठी की रस्म तक जारी रहेगा। कई जायरीन शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा कर लौट जाएंगे।
