Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में बदमाशों के हौसले फिर बुलंद, गुमानपुरा में राह चलती युवती का पर्स छिनकर बदमाश हुए फरार

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में बदमाशों के हौसले फिर बुलंद, गुमानपुरा में राह चलती युवती का पर्स छिनकर बदमाश हुए फरार

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा जिले में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद होतेे नजर आए है। कोटा के गुमानपुरा में बीच बाजार सरेराह दो बदमाश युवती की पर्स छीनकर फरार हो गए है। ये वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की तलाश कर रहीं है।

सांसद किरोड़ी लाल मीणा का चौथे दिन भी धरना जारी, आज फिर हो सकती है वार्ता

01


मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कोटडी गुमानपुरा रोड पर स्थित बाजार से होती हुई दो युवतियों गुजर रही थीं। उनके हाथ में कई बैग और पर्स थे। वे शाॅपिंग कर अपने घर लौट रही थीें। इसी दौरान बीच सड़क युवतियों के पास से बाइक सवार दो युवक गुजरे। उनमें से एक ने एक युवती का पर्स खींच लिया। युवती ने पर्स नहीं छोड़ा। युवती सड़क पर गिर गई। जिससे युवती का एक दांत टूट गया है और होंठ भी कट गया है। उसकी सहेली ने युवती की मदद करने की कोशिश भी की है। लेकिन पर्स छीनने वाले बदमाश ने जोरदार झटका मारा और पर्स लूटकर वे लोग फरार हो गए। पर्स में कुछ हजार रुपए, मोबाइल फोन और अन्य सामान था।

सांसद किरोड़ी लाल मीणा का चौथे दिन भी धरना जारी, आज फिर हो सकती है वार्ता

01

कोटा शहर का एक फुटेज सामने आया है जो गुरुवार रात का बताया जा रहा हैं। इस फुटेज में दो युवतियों के साथ शर्मनाक घटना होती दिखाई दे रही है। लूट की ये पूरी वारदात बाजार में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कोटा के गुमानपुरा थाने की पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।