Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में धारीवाल के बयान पर आज बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रहलाद गुंजल ने किया प्रदर्शन

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में धारीवाल के बयान पर आज बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रहलाद गुंजल ने किया प्रदर्शन

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर आज धारा 144 लगाई जाने के बाद भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आज बड़ी संख्या में शामिल हो कर कोटा कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया है। बीजेपी के कार्यकर्ता प्रहलाद गुंजल समर्थक कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं को चंडी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लाए है। आपको बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन शांति धारीवाल के सदन में महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में किया गया है।

प्रदेश में आज से शराब के ठेकों के लिए ऑनलाइन नीलामी शुरू, 6 चरणों में करवाई जाएगी नीलामी प्रकिया

01

कोटा में आज बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के नेतृत्व में आज धारा 144 लगी होने के बावजूद भी विरोध प्रदर्शन किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले गुंजल ने जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट के धारा 144 का आदेश सार्वजनिक होने के बाद प्रेस वार्ता करते बयान जारी किया है। उन्होंने राजस्थान सरकार को और पुलिस प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कह दिया था कि दुनिया की कोई ताकत महिलाओं के चंडी प्रदर्शन को नहीं रोक पाएगी। जपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा है कि हर सूरत में चंडी विरोध प्रदर्शन राजस्थान सरकार और उसके यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ होगा। भले ही पुलिस महिला कार्यकर्ताओं को और उन्हें जेल में डाल दे, लेकिन महिलाओं के आत्म सम्मान में यह विरोध प्रदर्शन सड़क पर होकर रहेगा और आज उन्होने इस प्रदर्शन करके दिखाया है।

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बंगला देने से जुड़ी अवमानना याचिका को किया खारिज

02

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान के विरोध में आज बड़ी संख्या में बीजेपी महिलाओं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन् किया है। हालांकि, पुलिस ने कलेक्ट्रेट के चारो तरफ बैरिकेट्स लगा कर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता भी तैनात किया है। इस प्रदर्शन के दौरान महिलाओं नेअपनी चूडियां सड़क फेक कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।