Rajasthan Breaking News: प्रदेश में आज से शराब के ठेकों के लिए ऑनलाइन नीलामी शुरू, 6 चरणों में करवाई जाएगी नीलामी प्रकिया
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज प्रदेश में शराब के ठेको के लिए आबकारी विभाग ने ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। शराब की दुकानों की नीलामी प्रकिया 6 चरणों में करवाई जाएगी। इन नीलामी में संभावना है कि मौजूदा 7665 दुकानों में से 50 फीसदी से ज्यादा दुकानें आज से शुरू होने वाली नीलामी के जरिए बेची जाएगी। इन दुकानों के लिए कम से कम 30 लाख रुपए से बोली शुरू होगी। वहीं, कई दुकानें ऐसी भी होंगी जिनकी बोली 1 करोड़ रुपए से ज्यादा से शुरू होगी।
कोटा में त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, आज से एक माह के लिए धारा 144 लागू
राजस्थान सरकार ने इस बार जो नई आबकारी पॉलिसी 2022-23 जारी की है। उसमें शराब की दुकानों का लाइसेंस रिन्यू करने का ऑप्शन दिया है। इसमें ऑप्शन दिया है कि वे दुकान का लाइसेंस अगले 2 साल के लिए ले सकते हैं। जो दुकानदार लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाएगा। उसकी दुकान को नीलामी में रखा जाएगा। वर्तमान में प्रदेश में 7665 दुकानें है, जिनमें से 3680 ऐसे दुकानदार हैं जिन्होंने 10 मार्च तक साल 2021-22 की गारंटी फीस पूरा जमा करवा दी है। वे लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए योग्य है। इनमें से केवल 1992 ने ही अब तक लाइसेंस रिन्यू के लिए आवेदन किया है। वहीं, 946 दुकानदारों के लाइसेंस 10 मार्च तक रिन्यू हो चुके हैं। सरकार ने लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए 11 मार्च से बढ़ाकर आज 22 मार्च तक का समय दिया है। ऐसे में आज से जो दुकाने रिन्यू नहीं होगी उनको नीलामी में बेचा जायेंगा।
राज्य में महंगाई का फिर बढ़ता पारा, पेट्रोल और डीजल के साथ घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
राजस्थान सरकार ने इस साल शराब बेचने, लाइसेंस फीस समेत अन्य पेटे से 15 हजार करोड़ रुपए के रेवेन्यू का टारगेट रखा है। आबकारी विभाग सरकार के रेवेन्यू वाले विभागों में अहम माना जाता है। हालांकि पिछले साल सरकार शराबबंदी पर भी विचार कर रही थी। इसके लिए सरकार ने एक दल को गुजरात और बिहार के दौरे पर भी भेजा था, लेकिन वहां से मिली रिपोर्ट के बाद सरकार ने शराबबंदी नहीं करने का फैसला किया कर शराब दुकानों की नीलामी करने का निर्णय लिय है।