Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड के आरोपियों की धरपकड़ जारी, एसआईटी ने दबिश देकर 6 अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड के आरोपियों की धरपकड़ जारी, एसआईटी ने दबिश देकर 6 अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि देवा गुर्जर हत्याकांड में शामिल आरोपियों की धरपकड़ जारी है। हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। इस हत्याकांड के लिए बनाई गई एसआईटी की टीम ने कल देर रात दबिश देकर एक साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 16 आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं। सभी आरोपी वारदात के बाद से कोटा में स्थित दर्रा के जंगलों में छिपे हुए थे। जिनमें एसआईटी की टीम ड्रोन के जरिए आरोपियों को तलाश कर रहीं है।

कर्ज से परेशान जालोर में व्यापारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किए कई बड़े खुलासे

01

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक मुख्य आरोपी अभी भी गिरफ्त से दूर है, जिसकी लगातार तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि देवा गुर्जर के खास दोस्त बाबू गुर्जर ने ही उसकी मौत की साजिश रची थी। पुलिस ने बाबू गुर्जर को मुकुंदरा टाइगर हिल्स के जंगलों से पकड़ा था। बाबू गुर्जर को पुलिस ने रिमांड पर रखा हुआ है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। इस मामले में 23 नामजद आरोपियों में से 22 को पुलिस पकड़ चुकी है और 15 आरोपियों को जेल भी भेजा जा चुका है। आपको बता दें कि रावतभाटा इलाके में 10-15 बदमाशों ने देवा को उस समय बेहरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया था, जब वह एक हेयर सैलून पर बैठा था। अचानक बदमाशों ने उस पर कुल्हाड़ी, सरियों और डंडों से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर मौत के घाट उतार दिया।

सीएम गहलोत को मिले स्मृति चिन्हों को किया जायेंगा नीलाम, इससे एकत्रित राशि होंगी जन सेवा कार्यो पर खर्च

02

कोटा का हिस्ट्रीशीटर रहे देवा गुर्जर की हत्या के बाद काफी बवाल मच गया था। देवा गुर्जर के समर्थक और गुर्जर समाज के लोगों ने घटना के बाद बोराबास में रास्ता जाम करके रोडवेज बस को आग लगा दी थी और पुलिस पर पथराव भी किया था। उनकी मांग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी के गठन की थी। जिसके बाद गठित की गई एसआईटी की टीम आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। जब तक इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी पकड़ में नहीं आते है, तब तक एसआईटी की टीम सर्च अभियान जारी रखेंगी।