Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कर्ज से परेशान जालोर में व्यापारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किए कई बड़े खुलासे

 
Rajasthan Breaking News: कर्ज से परेशान जालोर में व्यापारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किए कई बड़े खुलासे

जालौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जालोर के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दांतलावास गांव निवासी एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। मामला सूदखोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। उसका एक सुसाइड नोट भी वायरल हो रहा है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। मामले में मृतक की पत्नी ने थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी पेश की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच करने में जुट गई है। मृतक के वायरल पत्र में एसपी जालोर, कलक्टर, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्य उपमुख्य सचेतक रतन देवासी और थाना प्रभारी मनीष सोनी से न्याय दिलाने और बच्चों व परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने की गुहार लगाई है।

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों के बीच हुई हाथापाई

01

सूदखोरी के चंगुल में फंसे दिनेश पुरी ने प्रताड़ित और परेशानी भरा चार पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जो वायरल हो रहा है। उसमें दिनेश पुरी ने पूरे प्रकरण का हवाला दिया है। लिखा है कि मैंने धर्मसिंह से 70 हजार रुपए लिए थे। उसके बदले 3 लाख रुपए से ज्यादा दे चुका फिर भी परेशान कर रहे हैं। मुझे परेशान करते थे और 1 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। तीन चार गुना पैसे लौटाने के बाद भी परेशान कर रहे हैं। मैंने ब्याज भरने के लिए सबकुछ बेच दिया। मेरे हिस्से की जमीन, गहने, जेवरात, रहने का घर भी गिरवी रख दिया था। फिर भी परेशान करते थे। आरोपी दस सैकड़ा ब्याज वसूल रहे है। पैसे ले जाने के बाद बोलते हैं कि ये तो पैसे ब्याज में गए। क्या करुं इज्जत रखने के लिए सब कुछ बेच चुका, फिर भी परेशान कर रहे थे। चैक दिए हुए थे बोलते थे कि या तो ब्याज दो नहीं तो चेक लगाते हैं।

जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में महिला की हत्या, पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार

02

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में आरोप है कि 12 अप्रेल 2022 को पदमसिंह ने मोबाइल पर फोन करते रुपए जबदरस्ती वसूलने का दबाव बनाया, लेकिन दिनेश ने मना कर दिया। रिपोर्टकर्ता का आरोप है कि मृतक दिनेश के खाली चेक आरोपियों के पास थे और उससे दोबारा बकाया वसूलने की धमकी दी। इस स्थिति में पति दिनेश तनाव में आ गया और 13 अप्रेल को जहर की गोलियां खाली और सवेरे बेहोशी की हालत मिले। जिसके बाद भीनमाल ले जाया गया वहां से गंभीर स्थिति में उदयपुर ले गए और कल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस उपअधीक्षक रानीवाड़ा शंकर लाल ने बताया है कि उधारी के रुपए लेने के बाद अधिक ब्याज से जुड़ा यह प्रकरण है। मामले में पॉइजन खाने की जानकारी मिली है। निश्चित तौर पर प्रकरण जांच का विषय है। उचित कार्रवाई की जाएगी।