Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्या मामले की जांच के लिए SIT का किया गया गठन, 5 सदस्यों की टीम करेंगे इसकी जांच

 
Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्या मामले की जांच के लिए SIT का किया गया गठन, 5 सदस्यों की टीम करेंगे इसकी जांच

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा जिले में बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। कोटा सीटी एसपी केशरसिंह शेखावत के सुपरविजन में एसआईटी का गठन किया गया है। देवा गुर्जर हत्या मामले की जांच के लिए पांच सदस्यों की टीम का गठन किया गया है जिसमें एएसपी पारस जैन को जांच अधिकारी बनाया गया है। इस जांच टीम में एएसपी रामकल्याण, डीएसपी अमरसिंह इसके अलावा साइबर सेल के एसआई प्रतापसिंह भी शामिल है।

देवा गुर्जर हत्या मामले में 36 से ज्यादा लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज

01

आज डीजीपी से अनुमोदन के के बाद एडीजी अशोक राठौड़ ने एसआईटी गठन करने के निर्देश दिए है। यह टीम अब इस हत्या मामले की जांच कर इसमें शामिल हत्यारों के बारे में पता लगायेंगी। जिससे हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सकें। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देवा गुर्जर की हत्या आपसी रंजिश में मुखबिरी के जरिये की गई थी। हमले में कुल 13 आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनमें से 9 हमलावरों की पहचान कर ली गई है। इन नौ आरोपियों में से 5 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस सूत्रों का कहना है कि देवा गुर्जर के रावतभाटा में होने की सूचना हमलावरों को दी गई थी। उसके बाद सुनियोजित तरीके से सामूहिक हमला कर उसे सैलून की दुकान में मार कर आरोपी कार से फरार हो गए।

करौली उपद्रव मामले की जांच कमेटी ने भेजी सीएम गहलोत को रिपोर्ट, जांच में दोनों पक्षों की मानी गलती

02

पुलिस देवा गुर्जर हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर और उनकी धरपकड़ के लिये उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दे रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनसे उनके साथियों के बारें में जानकारी मिल सकती है। लिहाजा उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले से जुड़े छोटे-छोटे अपडेट को भी बड़ी गंभीरता से ले रही है। देवा गुर्जर हत्या मामले में पुलिस और परिजनों के बीच सहमति बन गई है। जिससे कोटा में अब हालात नियंत्रण में है।