Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्या मामले में 36 से ज्यादा लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज
कोटा न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। रावतभाटा में देवा गुर्जर की हत्या के बाद कोटा के बोराबास इलाके में तनाव फैल गया था। कोटा जिले में कल आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा कुछ वाहनों में तोड़फोड़ कर एक रोडवेज की बस को आग लगा दी है। इस मामले पर आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर के 36 समर्थकों को आगजनी, मारपीट, वाहनों में तोड़फोड और बस में आग लगाने के साथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरकेपुरम थाने में केस दर्ज किया है।
करौली में बाइक रैली पर पथराव के मामले में पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर खिलाफ एफआईआर दर्ज
वहीं, दूसरी तरफ पुलिस देवा गुर्जर की हत्या करने वाले हमलावरों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। चौराहों पर दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। देवा गुर्जर कोटा के आरकेपुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ अन्य थानों में भी मामले दर्ज है। पुलिस से बचने के लिए देवा गुर्जर ने काफी समय से फरारी भी काटी थी। देवा गुर्जर शुरुआती दिनों में बड़ा अपराधी नहीं था, लेकिन जमीनों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने के बाद वह पुलिस की नजर में हार्डकोर अपराधी बन गया। देवा गुर्जर के परिजनों ने उसके साथी बाबू गुर्जर पर हत्या का का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस बाबू गुर्जर को पकड़ने के लिएसके ठिकानों पर दबिश दे रहीं है।
दौसा की डॉ.अर्चना शर्मा सुसाइड मामले के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए, IMA ने कलेक्टर को लिखा पत्र
कोटा पुलिस ने देवा गुर्जर हत्या मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं, प्रशासन के परिजनों के पांच मांगों को मान लेने के बाद अब कोटा के बोराबांस गांव में शांतिपूर्ण तनाव है। प्रशासन ने देव गुर्जर हत्या का अनुसंधान रावतभाटा की जगह कोटा में करवाने, मुआवजे के तौर पर 5 लाख रूपए की आर्थिक मदद, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने और हत्या में शामिल आरोपियों का जल्द गिरफ्तारी को लेकर सहमति जताई है।