Rajasthan Breaking News: करौली उपद्रव मामले की जांच कमेटी ने भेजी सीएम गहलोत को रिपोर्ट, जांच में दोनों पक्षों की मानी गलती
करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि करौली हिंसा मामले में कांग्रेस कमेटी की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी गई है। पीसीसी चीफ को आज या कल इस मामले की रिपोर्ट भेजी जाएगी। जांच कमेटी में शामिल पीसीसी सचिव ललित यादव ने कहा कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में दोनों पक्षों की गलती बतायी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की सिफारिश की गयी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस प्रशासन की मामले लापरवाही देखने को मिली है। संवेदनशील मामले की अनदेखी की गयी है। वहां पर ज्यादा पुलिस बल लगाने की जरूरत थी।
कांग्रेस की जांच कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि रैली निकाल रहे लोगों को डीजे की परमिशन नहीं थी। इसके अलावा रैली निकाल रहे लोगों ने माइक लगाकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। मुस्लिम इलाके में पहुंचकर काफी देर तक गलत शब्दों का प्रयोग हुआ और उसके बाद एक तरफ से पथराव हुआ। जिसके बाद में रैली निकाल रहे लोगों ने दुकानों में आग लगा दी। इससे करौली जिले का माहौल खराब हुआ है। फिलहाल अभी करौली जिले में कर्फ्यू लगा हुआ और वहां पर इंटेनेट सेवा भी बंद कर रखी है। हालांकि सुबह के समय 8 से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढ़ील दी गई है। इस बीच लोग आवश्यक सामान की खरीददारी कर सकते है।
करौली में बाइक रैली पर पथराव के मामले में पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर खिलाफ एफआईआर दर्ज
करौली में हिंदू नववर्ष पर निकाली गई बाइक रैली पर पथराव और उपद्रव के बाद अभी शांति है। पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में एक पार्षद मतलूब खान और पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर का नाम भी सामने आया है। दोनों के खिलाफ पुलिस में दंगा भड़काने की साजिश करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। प्रशासन हिंसा और उपद्रव के दौरान घरों में हुए नुकसान का सर्वे करा रहा है। इस बीच जिला मजिस्ट्रेट ने कर्फ्यू और इंटरनेट पर पाबंदी 7 अप्रैल मध्यरात्रि तक रखने के आदेश दे रखे हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 20 लोगों का गिरफ्तार किया है।