Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड का मुख्य आरोपी भैरू गुर्जर पर शिकंजे की तैयारी, अब आलिशान मकान किया जायेंगा ध्वस्त

 
Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड का मुख्य आरोपी भैरू गुर्जर पर शिकंजे की तैयारी, अब आलिशान मकान किया जायेंगा ध्वस्त

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर कोटा जिले के देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। कोटा पुलिस की एसआईटी टीम देवा गुर्जर हत्याकांड के मुख्य आरोपी भैरू गुर्जर पर अब शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है। कोटा पुलिस भैरू गुर्जर के तीन लग्जरी कारों का जब्त कर चुकी है और अब उसकी संपत्ति कुर्क करने में जुटी गई है। इसी के चलते अब भैरू गुर्जर के सरकारी जमीन पर बने आवास पर को ध्वस्त किए जाने की तैयारी की जा चुकी है।

जोधपुर उपद्रव मामले पर बड़ा अपडेट, 8 FIR दर्ज होने के साथ 97 उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

01

रावतभाटा में बहुचर्चित डॉन देवा गुर्जर हत्याकांड के एक सह अभियुक्त भैरू गुर्जर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। शातिर बदमाश पिछले 30 दिन से फरार है। पुलिस की टीम कोटा ग्रामीण, झालावाड़, एमपी बॉर्डर के आसपास के जंगलों को खंगाल रही है। लेकिन अभी तक आरोपी का सुराग नहीं मिला है। पुलिस अब उसकी संपत्ति के रिकॉर्ड ले रही है। दस्तावेज मिलने के बाद कोर्ट की अनुमति से आरोपी की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

ईद के मौके पर आमिर खान राजस्थान के नवलगढ़ में दिखें, सभी चाहने वालों को दी ईद की बधाई

02

डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि भैरू गुर्जर पहले भी हत्या के आरोप में जेल में बंद रहा चुका है। जेल में रहने के दौरान हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के सम्पर्क में आया। इसलिए फरारी के दौरान बचाव करने के लिए सारे प्रयास कर रहा है। पुलिस की टीमें उसकी तलाशी में जुटी है। उसकी गिरफ्तारी पर एसआईटी ने 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। अमर सिंह ने बताया कि आरोपी चेचट थाना क्षेत्र का निवासी है। पटवारी व तहसीलदार से उसकी संपति के सम्बंध में दस्तावेज मांगे है। दस्तावेज मिलने पर न्यायालय के आदेश से उसकी संपति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

02

चित्तौडगढ़ के रावतभाटा के एक सैलून में हथियारों से लैस बदमाशों ने डॉन देवा गुर्जर पर हमला किया था।जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपियों का भागते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। देवा गुर्जर की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को काफी बवाल हुआ था। पुलिस अबतक भैरू गुर्जर के बेटे कालू व भाई बाबूलाल गुर्जर समेत 24 आरोपियों की गिरफ्तार कर चुकी है।