Aapka Rajasthan Exclusive: ईद के मौके पर आमिर खान राजस्थान के नवलगढ़ में दिखें, सभी चाहने वालों को दी ईद की बधाई
जयपुर न्यूज डेस्क। ईद के मौके पर फिल्म जगत के सुपर स्टार आमिर खान राजस्थान में दिखाई दिए है। बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान ने अपनी इस बार की ईद झुंझुनूं के नवलगढ़ में मनाई है। वह दरअसल अपने बेटे जुनैद खान की वेब मूवी प्रीतम प्यारे की शूटिंग के सिलसिले में पिछले दो दिनों से झुंझुनूं के नवलगढ़ में ही है। नवलगढ़ में आमिर खान को यूं देख उनके फैंस एक्साइटिड हो गए। इस दौरान आमिर खान ने अपने फैंस को निराश नहीं किया। वह अपनी लग्जरी गाड़ी से बाहर आए और सभी फैंस से रूबरू हुए और उनसे हाथ भी मिलाया। सोशल मीडिया पर आमिर खान की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह अपने ढेर सारे फैंस से घिरे नजर आ रहे हैं।
ईद के मौके पर नवलगढ़, झुंझुनूं में फिल्मी अभिनेता आमिरखान,
— Rajasthan Update (@RUupdate) May 3, 2022
फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं नवलगढ़#nawalgarh #jhunjhunu #eid #amirkhan #ruupdate #rajasthanupdate pic.twitter.com/lvN1HeJmvs
आज आमिर खान से मिलने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक होटल के बाहर पहुंचे, जिन्हें आमिर खान ने निराश नहीं किया और उन्होंने प्रशंसकों से काफी देर तक ईद की मुबारकबाद ली और उन्हें मुबारकबाद दी भी है। इसके बाद अपने प्रशंसकों को अभिवादन कर वे शूटिंग के लिए चले गए लेकिन आमिर खान को मिलने के लिए पहुंचे लोग बड़े खुश थे। कई प्रशंसकों से आमिर खान ने हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी है।
जोधपुर उपद्रव मामले पर बड़ा अपडेट, 8 FIR दर्ज होने के साथ 97 उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपको बता दें के आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान की वेब मूवी प्रीतम प्यारे की शूटिंग के राजस्थान के झुंनझुनूं आए हुए हैं। इस मूवी में आमिर खान गेस्ट रोल में दिखाई देंगे। इससे पहले रात को भी बड़ी संख्या में लोग आमिर खान से मिलने के लिए पहुंचे लेकिन शूटिंग का पहला दिन होने के कारण वे प्रशंसकों से नहीं मिल पाए थे। आमिर खान नवलगढ़ करीब 10 साल बाद पहुंचे हैं। इससे पहले वह अपनी सुपरहिट फिल्म पीके की शूटिंग के लिए राजस्थान के इस खास जगह आए थे।
Wherever he goes, crowd become crazy for him.
— Aamir Khan Official FanClub. (@aamir_khan_fan2) May 3, 2022
That is the superstardom of #AamirKhan #LaalSinghChaddha
This is the video latest footage of Nawalgarh, Rajasthan.
Video credit: NT News Rajasthan pic.twitter.com/VMj5es269e

बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की पूरी तैयारी कर चुके हैं। साथ ही इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो चुका है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी। आमिर खान की आगामी फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। आमिर खान के फैंस उनकी इस को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहें है। ऐसे में अब उनकी फिल्म रिलीज की डेट सामने आने के बाद उनका रोमांच अब और भी बढ़ गया है।
