Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में पुलिस की बड़ी लापरवाही, तीन युवकों की दो अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में पुलिस की बड़ी लापरवाही, तीन युवकों की दो अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से हुई मौत

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा में पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिली है। कोटा में कल तीन युवकों की दो अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से मौत हो गयी और सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। देर रात इस पूरी घटना को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला खुद मौके पर पहुंचे है। पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। इस पूरे मामले को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गंभीरता दिखाते हुए इस घटना से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करवाया है।

राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का राजनीतिक जीवन, डिप्टी सीएम बनने तक का ऐसा रहा सफर

01

होली के दिन कोटा में दो अलग-अलग हादसों में तीन युवक पानी में डूब गए। कल दोपहर करीब 3:30 बजे यह घटना है। लेकिन इन दोनों घटनाओं में ना ही प्रशासन का कोई अधिकारी और ना ही पुलिस का कोई आला अधिकारी मौके पर पहुंचा है। देर रात इस पूरी घटना को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। इस पूरे मामले को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गंभीरता दिखाते हुए। इस घटना से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करवाया। बिरला ने ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी सीएम गहलोत को दी और ट्वीट में लिखा कि दोपहर की घटना पर देर रात तक किसी आला अधिकारी का मौके पर नहीं पहुंचना गंभीर चिंता का विषय है।

डूंगरपुर में धुलंडी के मौके पर खेली गई पत्थर मार होली, 200 साल से चली आ रहीं परंपरा का किया निर्वहन

02

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया है कि ऐसे मामलों में संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है। पूरे मामले को लेकर के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की टीम पीड़ित परिवारों के साथ है मौजूदा हालात में उनकी हर संभव मदद की जा रही है। वहीं, ओम बिरला के इस मामले में दखल देने के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चला कर 3 शव बरामद कर लिए है। अभी भी दो लोगों के शव अभी भी तलाश की जा रहीं है।