Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड के 5 और हत्यारों को पुलिस ने पकड़ा, अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार और 10 की तलाश जारी

 
Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड के 5 और हत्यारों को पुलिस ने पकड़ा, अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार और 10 की तलाश जारी

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर देवा हत्याकांड़ के लिए बनाई गई एसआईटी की टीम ने 5 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। देवा गुर्जर हत्याकांड की जांच कर ही एसआईटी फरार आरोपियों की तलाश में राजस्थान के हाड़ौती अंचल के दर्रा और इससे सटे मध्यप्रदेश के जंगलों में लगातार ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चला रही है। जिसके चलते आज 5 आरोपियों तक पुलिस पहुंची और उनको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देवा गुर्जर हत्याकांड में शामिल अब तक 14 आरोपियों का गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, अभी भी इस हत्याकांड में शामिल 10 आरोपी फरार चल रहें है।

करौली हिंसा को लेकर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

01

कोटा और चित्तौड़गढ़ के करीब 100 पुलिसकर्मी चित्तौड़गढ़ व मध्यप्रदेश के जंगल का कोना-कोना खंगालने में जुटे हैं। देवा गुर्जर की हत्या में शामिल आरोपियों में से पुलिस अब तक 14 को गिरफ्तार कर चुकी है। करीब एक दर्जन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या करने के आरोप में पकड़े गये 14 आरोपियों को रावतभाटा थाना पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है। इसको देखते हुये रावतभाटा थाने के बाहर हथियारबंद जवानों का भारी जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस इस मामले को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। लिहाजा देवा गुर्जर की हत्या के आरोपी अगर जल्द नहीं पकड़े गये तो पुलिस उन पर इनाम घोषित करायेगी। इसकी भी पूरी तैयारी कर ली गई है।

सिरोही में जावल दूध डेयरी पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, फूड इंस्पेक्टर और एक अन्य कर्मचारी को किया ट्रैप

02

कोटा के आरकेपुरम पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे देवा गुर्जर की पिछले दिनों रावतभाटा में सैलून की एक दुकान में दिनदहाड़े की गई निर्मम हत्या के बाद कोटा और चित्तौड़गढ़ की पुलिस सबकुछ भूलकर उसके हत्यारों को पकड़ने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों और जवानों की हथियारबंद जाप्ता आरोपियों की तलाश में जुटा है। वहीं पुलिस अब देवा गुर्जर और अन्य आरोपियों के जब्त किये गये मोबाइल को भी अनलॉक करेगी। पुलिस उन मोबाइल्स से भी हत्या की साजिश की कड़ी से कड़ी जोड़ेगी। हालांकि पुलिस ने देवा गुर्जर हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबूलाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसको रिंमाड पर ह​त्या के कारणों का पत लगाया जा रहा है।