Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सिरोही में जावल दूध डेयरी पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, फूड इंस्पेक्टर और एक अन्य कर्मचारी को किया ट्रैप

 
Rajasthan Breaking News: सिरोही में जावल दूध डेयरी पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, फूड इंस्पेक्टर और एक अन्य कर्मचारी को किया ट्रैप

सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर सिरोही जिले से सामने आ रहीं है। सिरोही के जावल दूध डेयरी पर एसीबी ने बड़ी कारवाई करते हुए कार्यरत फूड इंस्पेक्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए है। जालोर एसीबी टीम ने सिरोही में ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोर फूड इंस्पेक्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित फूड इंस्पेक्टर परिवादी की डेयरी से सेंपल नहीं लेने के एवज में लगातार 22 हजार रुपए मासिक बंधी की मांग कर रहा था। इसके बाद परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी।​एसीबी जालोर टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद आज रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा— प्रदेश में बीजेपी खुद दुश्मन बनी हुई है

01

एसीबी जालोर के एएसपी महावीर सिंह ने बताया कि एसीबी टीम ने रिश्वत लेते मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यालय सिरोही में कार्यरत फूड इंस्पेक्टर विनोद शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। विनोद शर्मा और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विशाल को परिवादी से 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के मुताबिक आरोपित विशाल सिंह ने परिवादी से 22 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद रिश्वत ली और 5 हजार रुपए कम करते हुए वापस लौटा दिए। लेकिन इसी वक्त एसीबी की टीम आरोपियों का रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसीबी की टीम दोनों आरोपियों का अपने साथ जालोर एसीबी कार्यालय लेकर पहुंची है। जहां पर उनसे पूछताछ जारी है।

करौली हिंसा को लेकर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

02

एसीबी की शुरूआती जांच में सामने आया है कि रिश्वतखोर फूड इंस्पेक्टर आलाधिकारियों की मासिक बंधी का लेनदेन भी करता है। ऐसे में एसीबी इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपित यह रिश्वत स्वयं के लिए ले रहा था या फिर अधिकारियों के लिए ली गई थी। फिलहाल एसीबी इन सभी पहलुओं की बारिकी से जांच कर रहीं है।