Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली हिंसा को लेकर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

 
Rajasthan Breaking News: करौली हिंसा को लेकर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दे कि आज बीजेपी का एक 15 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर राज्य सरकार के खिलाफ करौली हिंसा को लेकर ज्ञापन सौपा है। इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। साथ ही करौली उपद्रव को लेकर राज्य सरकार पर एक बार फिर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है और रामनवमी पर प्रदेशभर में धारा 144 लगाए जाने का विरोध भी किया है। सतीश पूनिया ने बताया है कि करौली हिंसा एक सोची समझ साजिश है और इसे लेकर बीजेपी को बदनाम करने का काम राज्य सरकार कर रहीं है।

सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने प्रदेशवासियों को ज्योतिबा फुले जयंती की दी शुभकामनाएं

01

करौली हिंसा को लेकर आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया, राजेंद्र राठौड, राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा, बीजेपी प्रवक्त रामलाल शर्मा सहित आज एक 15 सदस्यी दल राज्यपाल कलराज मिश्र से मिला है। उन्होने राज्य सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौपकर निष्पक्ष न्याय की मांग की है। राज्यपाल से मिलने के बाद बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर करौली हिंसा के मामले पर जानकारी दी है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश ने सीएम गहलोत पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को इस घटना से जोड़कर सीएम अशोक गहलोत तुष्टीकारण करना चाहते है।

कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा— प्रदेश में बीजेपी खुद दुश्मन बनी हुई है

02

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि सीएम गहलोत की सरकार ने रामनवमी के मौके पर प्रदेशभर में धारा 144 लगाकर बहुसंख्यक वर्ग के लोगों का रामनवमी के त्यौहार को मनाने से रोका है। साथ बीजेपी के नेताओं को टारगेट कर सेक्शन 116 और 117 के नोटिस दिए है। कांग्रेस ने अपनी तुष्टीकरण की नीति को अपनाते हुए करौली हिंसा में पक्षपात किया है। निर्दोश लोगों का जेल में बंद किया है और इस आगजनी में हुए नुकसान की अभी भरपाई भी नहीं की है।