Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में तीन दिनों से पैंथर का रेस्क्यू जारी, इलाके के लोगों में पैंथर के मूवमेंट से फैली दहशत

 
Rajasthan Breaking News:  कोटा में तीन दिनों से पैंथर का रेस्क्यू जारी, इलाके के लोगों में पैंथर के मूवमेंट से फैली दहशत

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोचिंग सिटी कोटा में एक बार फिर से एक पैंथर ने दहशत फैला दी है। इस बार पैंथर ने एक सरकारी स्कूल पर कब्जा कर लिया है। यह स्कूल एक पुराने महल में स्थित है। पिछले तीन दिनों के बाद भी पैंथर को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। फिलहाल पैंथर को पकड़ने के प्रयास किए जारी है। अभी तक पैंथर को पकड़ने के लिए लगाए गए कैमरो और पिंजरे खाली नजर आ रहें है। प्रशासन लगात्तार उनकी लोकेशन भी बदल रहा है।

प्रदेश में बदलते मौसम से बढ़ने सर्दी, राज्य के 13 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हुआ दर्ज

01

आबादी क्षेत्र के स्कूल में पैंथर की मौजूदगी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।  स्थानीय लोगों की नींद हराम हो रखी है. पैंथर को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से उसकी लोकेशन तलाशी जा रही है। वहीं उसे पिंजरे में डालने के लिए मछलियों और मुर्गों का लालच दिया जा रहा है। लेकिन पैंथर है कि स्कूल से बाहर आने का नाम नहीं ले रहा है। बहरहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

कश्मीर के कुपवाड़ा में लैंड स्लाइड की घटना में नागौर का लाल शहीद, आज पैतृक गांव पहुंचेंगी पार्थिव देह

01

स्कूल में पैंथर के घुसने का मामला कोटा के नान्ता इलाके से सामने आया है। नांता में स्थित एक पुराने महल में सरकारी स्कूल संचालित होती है। यह महल काफी बड़ा है। इसमें गुरुवार देर रात को एक पैंथर की मौजूदगी देखी गई है। उसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और वन्य जीव विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है। लेकिन वन्यजीव विभाग की टीम को पैंथर के पग मार्ग नहीं मिल पाए। लेकिन बताया जा रहा है कि नांता के बुर्ज पर खड़े पैंथर का किसी शख्स ने वीडियो बनाया था। इसके बाद से ही इलाके के लोगों में पैंथर की दहशत फैली हुई है।