Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कश्मीर के कुपवाड़ा में लैंड स्लाइड की घटना में नागौर का लाल शहीद, आज पैतृक गांव पहुंचेंगी पार्थिव देह

 
Rajasthan Breaking News: कश्मीर के कुपवाड़ा में लैंड स्लाइड की घटना में नागौर का लाल शहीद, आज पैतृक गांव पहुंचेंगी पार्थिव देह

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि वीर सपूतों की धरती माने जाने वाले राजस्थान का एक और लाल देश सेवा करते हुए शहीद हो गया है।राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला मुकेश कुमार अपने दो साथियों के साथ कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान वहां लैंडस्लाइड हुआ और मुकेश कुमार और उसके दोनों साथी बर्फ के नीचे दब गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सेना ने तीनों को शहीद का दर्जा दिया है और आज शहीद मुकेश कुमार की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंचेंगी। 

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिए समन्वय समिति का गठन, तीन नेताओं के नाम सूची में नहीं होने से सियासी हलचल तेज

01

इस वक्त भले ही गांव में अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हो। लेकिन अब तक घर वालों को इस बारे में खबर नहीं है कि उनका बेटा शहीद भी हो चुका है। आज गांव में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले 20 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी। परिजनों के मुताबिक मुकेश 18 साल की उम्र में सेना में नौकरी लग गया था। पूरा परिवार खेती का काम करता है। केवल मुकेश ही एक सरकारी नौकरी में था। नौकरी को भी 4 साल पूरे नहीं हुए कि इससे पहले ही उसकी मौत हो गई है। 

प्रदेश में बदलते मौसम से बढ़ने सर्दी, राज्य के 13 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हुआ दर्ज

01

परिजनों ने बताया कि मुकेश कुमार को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था। क्योंकि गांव में अन्य भी कई सैनिक थे। ऐसे मैं बचपन से ही मुकेश कुमार ने पढ़ाई के साथ-साथ सेना में जाने की तैयारी की। नतीजा निकला कि आखिरकार 12वीं कक्षा पास करते ही मुकेश कुमार सेना में नौकरी लग गए। वहीं देश की सेना में सबसे ज्यादा सैनिक राजस्थान की सीकर चूरू और नागौर के हैं।