Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आज दो दिवसीय कोटा दौरा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

 
Rajasthan Breaking News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आज दो दिवसीय कोटा दौरा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज डॉ. भीम अंबेडकर की 131वी जयंती पूरे प्रदेशभीर में उत्साह के साथ मनाई जा रहीं है। इसके चलते आज राज्यभर में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज से 2 दिन के कोटा दौरे पर हैं। कोटा पहुंचने के बाद दशहरा मैदान में उन्होंने महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित जन्म कल्याणक महोत्सव में भाग लिया। इसके बाद सीएडी सर्किल स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

करौली कलेक्टर के तबादले पर सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, करौली घटना के लिए सीएम गहलोत जिम्मेदार

01

कोटा में राज्य स्तरीय बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल होकर उन्होने इस कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि आज हम सब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद कर रहे हैं। भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक आर्थिक जीवन में व्यापक परिवर्तन करने के लिए समाज को एक दिशा दी। बाबा साहब का विचार था देश में सामाजिक और आर्थिक समानता हो। बाबा साहब ने भारत का जो संविधान बनाया वह संविधान आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक है। इस संविधान के माध्यम से हमारा लोकतंत्र और सशक्त, मजबूत हुआ है। यह संविधान की ताकत है कि बाबा साहब ने कहा था कि देश के अंदर लोकतंत्र तब होगा जब जनता के द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन होगा।

डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के समारोह सीएम गहलोत हुए शामिल, बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना

02

कोटा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा में आयोजित भीमराव अंबेडर जयंती समारोह के कार्यक्रम में कहा है कि आज दुनिया के अंदर सबसे बड़ा कार्यशील, सबसे मजबूत और सबसे जवाबदेही लोकतंत्र भारत का है, इसमें बाबा साहब अंबेडकर का योगदान है। ओम बिरला ने कहा कि हम सब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को समाज के हर तबके तक ले जाएं और सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन का जो नया युवा रहा है उस में अपना योगदान दें। वही कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद मूर्ति लगाने का विचार भी उठाया गया जिस पर वह महिला ने कहा कि वह सरकार से इस बारे में आग्रह करेंगे।