Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में बोरिंग मशीन का पाइप 11 केवी लाइन के टच होने लगी आग, ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलने से हुई दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में बोरिंग मशीन का पाइप 11 केवी लाइन के टच होने लगी आग, ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलने से हुई दर्दनाक मौत

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में आज दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। दोनों बोरिंग मशीन की गाड़ी में बैठे हुए थे। गाड़ी को पीछे लेते समय बोरिंग मशीन का पाइप बिजली के तार से टच हो गया। खलासी ने नीचे उतरकर देखा तो अर्थिंग के चलते आग लग गई। उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर भी जल गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और  हादसे की जानकारी ली। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। 

कोटा संभाग की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लगी बिगड़ने, रेजिडेंट डाॅक्टरों की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी

01

सिमलिया एसएचओ भवंर सिंह ने बताया कि बोरिंग मशीन की गाड़ी में 2 जने सवार थे। जो बोरिंग करने के लिए आए थे। सुबह के वक्त चाय पीने के लिए उन्होंने पानी के पॉइन्ट के पास गाड़ी रोकी। धर्म कांटा के पास गाड़ी को खड़ी कर रहे थे। ड्राइवर व खलासी गाड़ी में थे। ड्राइवर ने साइड में लगाने के लिए गाड़ी को आगे पीछे किया। वहां से बिजली की 11 केवी की लाइन निकल रही थी। गाड़ी को आगे पीछे करते बोरिंग मशीन के पाइप से बिजली का तार टूट गया और जमीन पर गिर गया। खलासी ने बाहर उतरकर देखा तो वो बिजली के तार की चपेट में आ गया। उसको बचाने के लिए ड्राइवर भी गाड़ी से उतरा वो भी आग की चपेट में आ गया। दोनों की मौके पर ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने से गाड़ी का टायर व खिड़की भी जल गई।

प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी, सुबह और शाम सर्दी का असर दिन में धूप से राहत

01

पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में डुंगरगांव थाना असनावर जिला झालावाड़ निवासी ड्राइवर कमलेश व पुरलिया थाना पारसवली जिला चितौड़ निवासी खलासी देवेंद्र सिंह की मौत हो गई। मृतक के शवों को सीएचसी व गढ़ेपान शिफ्ट करवाया है। परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जायेंगा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।