Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा संभाग की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लगी बिगड़ने, रेजिडेंट डाॅक्टरों की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी

 
Rajasthan Breaking News:  कोटा संभाग की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लगी बिगड़ने, रेजिडेंट डाॅक्टरों की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा में अब लगात्तार स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिगड़ने लग गई है। कोटा पिछले 5 दिनों से रेजिडेंट डाॅक्टरों की हड़ताल जारी है और इससे अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था चरमराने लगी है तो वहीं रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अब मरीजों के ऑपरेशन भी टालने पड़ रहे हैं, अब तक 5 दर्जन ऑपरेशन टाले जा चुके हैं। जेके लोन अस्पताल और नए अस्पताल में करीब ढाई दर्जन से अधिक ऑपरेशन टाले जा चुके हैं, जबकि एमबीएस अस्पताल में रूटीन ऑपरेशन को टाले जा रहे हैं। हालांकि आपातकालीन और गंभीर मामले में ऑपरेशन किए जा रहे हैं। रेजिडेंट के हड़ताल के चलते ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों की कमी हो गई है, जिसके कारण अब रोजाना ऑपरेशन करने वालों की लिस्ट भी कम बन रही है। 

बीजेपी की जनाक्रोश यात्रा पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, कहा-बीजेपी के नेताओं की आंख का पानी मर गया

01

कोटा में कल रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने अस्पताल के गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और आक्रोश जताया है।  रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल के चलते अब मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले रेजिडेंट डॉक्टर्स ने देर रात को भी एमबीएस अस्पताल परिसर में कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश जताया और अस्पताल के गेट पर कैंडल जलाकर नारेबाजी की है। सभी आरोपियों की गिरफ्तार करने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर लगातार आंदोलन की राह पर है। आज पांचवे दिन भी रेजिडेंट डॉक्टर कार्य बहिष्कार पर है। 

सीएम गहलोत ने गुजरात चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी को कैंपनिंग करने की क्या जरूरत ?

01

रेजिडेंट्स ने जल्द मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन को प्रदेश स्तर तक ले जाने और भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। 4 दिन पहले एक महिला की मौत की बात परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया था। तोड़फोड़ कर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। मारपीट की लाइव तस्वीर सामने आई थी, इस मामले में हालांकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन रेजीडेंट डॉक्टर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल नयापुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।