Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में चंद्रकांता मेघवाल की अंतरिम जमानत पर आज होगी सुनवाई, 5 साल से चल रहे केस पर हो सकता फैसला

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में चंद्रकांता मेघवाल की अंतरिम जमानत पर आज होगी सुनवाई, 5 साल से चल रहे केस पर हो सकता फैसला

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा एसटी एससी कोर्ट में आज बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके पति पर लगे मारपीट के मामले में आज अंतरिम सुनवाई होगी। कोर्ट में विधायक चंद्रकांता मेघवाल के बेल या जेल जाने का आज अहम फैसला हो सकता है। इससे पहले बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल को कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने विधायक की अंतरिम जमानत की मियाद ओर 3 दिन तक बढ़ा कर गिरफ्तारी पर 16 जून तक रोक लगा दी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने अग्रिम जमानत अर्जी पर बहस के 16 जून की तारीख तय की है। जिस पर आज सुनवाई होने वाले है।

भरतपुर में सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन समाप्त, मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने समिति के अधिकारियों को दिया आश्वासन


आपको बता दें कि पांच साल पहले 20 फरवरी 2017 को कोटा के महावीर नगर थाने पर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज हुआ था। जिसके विरोध में थाने में हंगामा हुआ था। विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति ने तत्कालीन सीआई के थप्पड़ मार दिया था। इस मामले में कुल 5 एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसमें 2 पुलिस की ओर से व 3 पीड़ित पक्ष की और से थी। इन 3 मामलों में एफआर लग चुकी है। पुलिस की ओर से दर्ज मामले की जांच सीआईडी सीबी द्वारा की गई। जांच में कुल 9 लोगों के खिलाफ जुर्म प्रमाणित माना था। जिसके बाद हाल ही जांच पूरी होने के बाद विधायक चंद्रकांता मेघवाल को महावीर नगर थाने में तलब होने का नोटिस जारी किया गया था।

राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में प्री मानसून की हुई बारिश, जानें आज कौनसे संभाग में होगी बरसात

01

इसे मामले में से 3 की पूर्व में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हो चुकी है। बाकी 6 को कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस जारी किए गए थे। जिसके बाद चंद्रकांता पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी। राज्यसभा चुनाव से पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए चंद्रकांता मेघवाल ने कोर्ट की शरण ली थी। विधायक ने वकील के जरिए 9 जून को जिला एवं सेशन न्यायालय में अंतरिम व अग्रिम जमानत अर्जी पेश की थी। 10 जून को कार्यवाहक न्यायाधीश ने विधायक चंद्रकांता मेघवाल की गिरफ्तारी पर 13 जून तक रोक लगाई थी। इसके बाद 12 जून को विधायक खुद महावीर नगर थाने पहुंचीं। जहां जांच अधिकारी ने उनसे पूछताछ की है।