Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा के विज्ञान केंद्र का सरकारी दफ्तर बना कर्मचारियों का घर, अब विभाग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

 
Rajasthan Breaking News: कोटा के विज्ञान केंद्र का सरकारी दफ्तर बना कर्मचारियों का घर, अब विभाग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा जिले विज्ञान केंद्र का सरकारी दफ्तर वहां के दो सरकारी कर्मचारियों के लिए अय्याशी का अड्डा बना हुआ है, जो शाम 6:00 बजे तक तो ऑफिस और उसके बाद वह सरकारी दफ्तर उनका घर बन जाता है। कोटा के डीसीएम रोड पर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का विज्ञान केंद्र आपको यहां कर्मचारी रात के समय भी मिल जायेंगे। जिस सरकारी दफ्तर में जहां एक तरफ फाइल है और उसी कमरे में रसोई भी देखी जा सकती है।

जोधपुर में कोर्ट परिसर में जीजा ने साले को चाकू मारकर किया घायल, पुलिस ने आरो​पी को किया गिरफ्तार

01

कोटा का विज्ञान केंद्र पर अवैध और अनाधिकृत तरीके से यहां के सरकारी कर्मचारी यहां के बाबू किस तरह से सभी नियमों को ताक पर रखकर के सरकारी दफ्तर के साथ मजाक कर रहे हैं। यहां के बाबू और टेक्नीशियन दोनों ने कारनामा कर घर का किराया बचाने के लिए अपने सरकारी ऑफिस को अपना घर बना दिया है। कोटा विज्ञान केंद्र में एलडीसी के पद पर तैनात कमलेश कांवरिया और टेक्निकल सहायक कैलाश पूर्वइया ने विज्ञान केंद्र को अपनी अय्याशी का अड्डा बना रखा है।

कोटा में कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किया शुभारंभ

02

02

मीडिया में जब विज्ञान केंद्र के हालातों की घटना फैली तो विभाग में हडकंप मच गया। विज्ञान केंद्र परियोजना मुख्य अधिकारी भुवनेश कुमार शर्मा से जब इस बारें में बात की गई तो उन्होने बताया है कि उन्हे इस मामले के बारे में जानकारी नहीं है। जबकि असलियत में विज्ञान केंद्र के दोनों कर्मचारी कई सालों से इस तरह से रह रहें है। विभाग के सामने मामले का खुलास होने पर दोनों कर्मचारियों को नोटिस भेजा गया है। विभाग ने इस मामले में दोनों कर्मचारियों से जवाब मांग है।