Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किया शुभारंभ

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किया शुभारंभ

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा जिले में कोटा शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आज आयोजन किया गया है। कांग्रेस के 2 दिन के इस शिविर में विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। आज उद्घाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हुए है और उन्होने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। प्रसादी लाल मीणा सहित प्रदेश के आला मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि कोटा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए हैं।

खेलमंत्री अशोक चांदना के इस्तीफे के ट्वीट से प्रदेश की राजनीति में हलचल, बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

01

कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने बताया कि पहले दिन शिविर में विभिन्न क्षेत्रों में नेताओं के संबोधन होंगे। कोटा में कांग्रेस कमेटी का दो दिवसीय जिलास्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिवर बूंदी रोड स्थित रिसोर्ट में शुरू हो गया है। इस शिविर में कांग्रेस पार्टी जहां डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास करेगी वहीं साढ़े तीन साल की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ चुनाव में किस तरह लिया जाए इस पर भी चर्चा करेगी। इसके साथ ही दो दिवसीय शिविर में केन्द्र सरकार की विफलता, सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे किया जाए इस पर भी विचार विमर्श होगा। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा किया गया। उन्होने शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया है।

जोधपुर में कोर्ट परिसर में जीजा ने साले को चाकू मारकर किया घायल, पुलिस ने आरो​पी को किया गिरफ्तार


कांग्रेस के प्रशि​क्षण शिविर में भारत के लिए किए गए संघर्ष को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा होगी और जनता तक इन्हें ज्यादा पहुंचाया जाए इसे लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कांग्रेस सदस्यता अभियान को और मजबूत बनाने और कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा। कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। त्यागी और अमित धारीवाल ने बताया कि वर्तमान में सोशल मीडिया अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है।


वहीं, आज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने महान स्वतंत्रता सेनानी, युग पुरुष एवं प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहर जिला कांग्रेस कमेटी, कोटा द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया एवं प्रशिक्षुओं को संबोधित किया है। इससे पहले कोटा पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा डोटासरा का जोरदार स्वागत किया गया है।