Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड में परिजनों ने बाबू गुर्जर पर लगाया हत्या का आरोप, अब तक 5 लोग गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड में परिजनों ने बाबू गुर्जर पर लगाया हत्या का आरोप, अब तक 5 लोग गिरफ्तार

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा जिले के गैंगस्टर देवा गुर्जर की हत्या बाद कोटा में बवाल मचा हुआ है। देवा गुर्जर की सोमवार को विरोधी गैंग के एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि देवा गुर्जर को दो सप्ताह पहले ही फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। देवा गुर्जर से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। रावतभाटा में देवा गुर्जर की हत्या के बाद कोटा के बोराबास इलाके में तनाव  फैल गया है। 

बैकफुट पर आया जोधपुर डिस्कॉम, बिजली कटौती नहीं करने का संशोधित आदेश किया जारी

01

कोटा में आज आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा कुछ वाहनों में तोड़फोड़ कर एक रोडवेज की बस को आग लगा दी है। कोटा शहर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भेजा गया है। देवा गुर्जर कोटा के आरकेपुरम थाना इलाके के बोराबास का रहने वाला था। हत्या के बाद कोटा के बोराबास इलाके में तनाव फैल गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है। प्रशासन ने परिजनों के शिकायत की आधार पर बाबूलाल गुर्जर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। देवा गुर्जर के करीबी साथियों का कहना है कि बाबू गुर्जर गिरोह ने देवा गुर्जर की हत्या की है। बाबू गुर्जर किसी समय देवा गुर्जर बेहद करीबी रहा करता था, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई। बाबू गुर्जर ने अपनी अलग गैंग बना ली। कोटा में वर्चस्व को लेकर दोनों गिरोह में जंग तेज हो गई। 

चित्तौड़गढ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, समग्र शिक्षा अभियान के JEN को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

02

देवा की कमाई देख कोटा के चेचट का रहने वाला बाबूलाल गुर्जर उसे धमकाने लगा था। अवैध वसूली के 5 लाख रुपए मांग रहा था। देवा ने रुपए देने से मना कर दिया था। 8-10 दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसकी रिपोर्ट देने देवा गुर्जर आरकेपुरम थाने पहुंचा था। वहां परसाराम, श्योपर व बाबूलाल भी आ गए थे। दोनों पक्षों के बीच बहस हुई थी। आरोप है कि परसाराम व श्योपर ने पुलिस के सामने ही देवा को देख लेने की धमकी दी थी। लेकिन इसमें पुलिस प्रशासन की अनदेखी भी सामने आई है। पुलिस ने आज कोटा में बिगड़े हालातों को देखते हुए परिजनों की शिकायत के आधार पर मामल दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले की जांच कोटा पुलिस के द्वारा किए जाने को लेकर भी सहमति बनी है।