Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: चित्तौड़गढ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, समग्र शिक्षा अभियान के JEN को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: चित्तौड़गढ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, समग्र शिक्षा अभियान के JEN को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी की टीम ने आज गंगरार में बड़ी कार्रवाई करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के जेईएन को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने संविदा पर लगे हुए जेईएन सत्येंद्र सनाढ्य को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। चित्तौडगढ़ में एसीबी की कार्रवाई की सूचना मिलने पर अन्य विभाग के कर्मचारियों में हडकंप मच गया।

प्रदेश में आबकारी बंदोबस्त साबित हुआ विफल, जिला स्तर पर अधिकारी और वृत्त निरीक्षकों पर गिरेंगी अब गाज

01

चित्तौड़गढ़ एसीबी को ठेकेदार ने जेईएन के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी। जिसके बाद एसीबी ने इस मामले का सत्यापन करवाया और सत्यापन के बाद आज ट्रैप कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने 7500 रुपए की रिश्वत लेते आरोपी जेईएन सत्येंद्र सनाढ्य को गिरफ्तार किया है। ठेकेदार से निर्माण कार्य की एमबी भरने के एवज में कमीशन मांगा है। 15 प्रतिशत कमीशन की आरोपी जेईएन ने डिमांड की थी। सत्यापन के दौरान भी आरोपी ने 1500 रुपए की रिश्वत ली थी। जिसके बाद एसीबी एक्शन में आई और ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बैकफुट पर आया जोधपुर डिस्कॉम, बिजली कटौती नहीं करने का संशोधित आदेश किया जारी

02

चित्तौड़गढ़ एसीबी के एएसपी डॉ. विक्रम सिंह के निर्देशन में आज गंगरार में ट्रैप कार्रवाई हुई है। चित्तौड़गढ़ एसीबी के सीआई दयालाल चौहान ने ट्रेप कार्रवाई का अंजाम देते हुए आरोपी जेईएन को 7500 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है और अभी आरोपी से इस मामले पर पूछताछ जारी है। आरोपी को लेकर एसीबी की टीम चित्तौड़गढ़ पहुंच कर आगे की कार्रवाई करेगी।