Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर के बड़े भाई भैरूलाल गुर्जर पर 5 हजार का ईनाम घोषित

 
Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर के बड़े भाई भैरूलाल गुर्जर पर 5 हजार का ईनाम घोषित

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब 5 हजार के ईनाम की घोषणा की है। रावतभाटा में 4 अप्रैल की शाम को एक सैलून की दुकान में बोरावास के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की निर्मम हत्या हुई थी। हत्या के बाद कोटा और बोरावास में उपजे बवाल के बाद जयपुर पुलिस मुख्यालय ने मामलें की जांच एसआईटी को सुपुर्द की थी। पुलिस ने इस हत्या के मुख्य आरोपी सहित 22 आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है।

कांग्रेस सेवादल संभालेंगा मिशन 2023 की कमान, राजस्थान में कांग्रेस की जीत के लिए बनाई रणनीति

01

कोटा पुलिस ने देवा गुर्जर हत्या में शामिल मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर की तलाश जंगल में ड्रोन के जरिए कर रहीं है। वहीं अब पुलिस ने इस हत्या को मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को मानते हुए उस पर 5 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है। देवा गुर्जर हत्याकांड केस में एसआईटी ने कल देर शाम 6 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में साफलता प्राप्त की है। एडिशनल एसपी पारस जैन ने बताया कि कोटा ज़िले के चेचट थाना क्षेत्र के रामपुरिया निवासी गोपाल सिंह पुत्र छोटा सिंह, लाला उर्फ नरेंद्र सिंह पुत्र भवानी सिंह, नानूराम पुत्र दुर्गालाल मीणा, गांव खेदारुद्धा निवासी कालूलाल उर्फ सचिन पुत्र भैरूलाल गुर्जर, गांव हथौना निवासी जुगराज पुत्र कालूलाल गुर्जर और रावतभाटा थानाक्षेत्र के धावदकलां गांव निवासी हेमंत पारेता पुत्र मुकुट बिहारी को गिरफ्तार किया गया है।

ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में बड़ा हादसा, शिशु नर्सरी में एक वार्मर पर भर्ती दो बच्चों की मौत

01

आपको बता दें कि देवा गुर्जर की हत्या के आरोप में पुलिस 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है। वहीं, अब 6 अन्य आरोपियों सहित अब तक 22 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। हत्या का मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर फिलहाल पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने कल उसे न्यायालय में पेश किया है। बाबू लाल गुर्जर के निशानदेह के आधार अन्य आरोपियों के साथ उसके बड़े भाई भैरू लाल गुर्जर की पुलिस तलाश कर रहीं है। पुलिस को कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेंगा।