Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में बड़ा हादसा, शिशु नर्सरी में एक वार्मर पर भर्ती दो बच्चों की मौत

 
Rajasthan Breaking News: ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में बड़ा हादसा, शिशु नर्सरी में एक वार्मर पर भर्ती दो बच्चों की मौत

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के मदर एंड चाइल्ड विंग की शिशु नर्सरी में कल देर रात बड़ा हादसा हो गया है। अस्पताल शिशु नर्सरी में वार्मर की हीट बढ़ने के कारण दो मासूमों की मौत हो गई। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही चिकित्सालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी राहुल जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा मय जाप्ते के अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है। हादसे का कारण तकनीकी फाल्ट बताया जा रहा है। प्रशासन इस मामले की जांच करने में लगा हुआ है।

देवा गुर्जर हत्याकांड के आरोपियों की धरपकड़ जारी, एसआईटी ने दबिश देकर 6 अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

01

जानकारी के अनुसार शिशु नर्सरी के एक वार्मर में अचानक हीट बढ़ गई। जिसके कारण वार्मर पर भर्ती दो नवजात शिशुओं की हालत बिगड़ गई। मौके पर तैनात स्टाफ को भनक लगते ही तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी गई। जिसके बाद पीएमओ डॉ एसएस चौहान, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पीएम बोहरा, डॉ एमएस चांदावत, डॉ अशोक जांगिड़ आदि मौके पर पहुंचे और शिशु रोग विशेषज्ञों ने दोनों बच्चों की जांच कर उन्हे उपचार देने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे में दोनों नवजात बच्चों की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई है। चिकित्सकों ने तुरंत एहतियात बरतते हुए शिशु नर्सरी में भर्ती अन्य शिशुओं की भी जांच की है, जहां सभी का स्वास्थ्य सामान्य मिला है। अभी प्रशासन इस मामले को लेकर कुछ कहने से बच रहा है।

कांग्रेस सेवादल संभालेंगा मिशन 2023 की कमान, राजस्थान में कांग्रेस की जीत के लिए बनाई रणनीति

02

अमृतकौर अस्पताल में एहतियात बरतते हुए एमसीएच विंग में सर्किल का पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है। फिलहाल दोनों मासूमों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।इस हादसे में  बक्ता का बाडिया सुरडिया निवासी पूजा पत्नी ओमप्रकाश ने 7 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया था और तभी से वह नर्सरी में भर्ती थी। इसी प्रकार रामपुरा खरवा निवासी माया पत्नी सुरेन्द्र सिंह ने 14 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया था। उसकी यह पहली डिलीवरी थी। दोनों बच्चे एक ही वार्मर पर भर्ती थे और तकनीकी फाल्ट के चलते अचानक वार्मर की तपने बढ़ गई। जिससे इसमें झुलसने से दोनों नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई।