Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्या की सीबीआई जांच करवाने की मांग, सैकड़ो की संख्या में समर्थकों ने आज कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

 
Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्या की सीबीआई जांच करवाने की मांग, सैकड़ो की संख्या में समर्थकों ने आज कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा जिले में आज हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर हत्या मामले में अब एक बार फिर समर्थकों और गुर्जर समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंकर प्रदर्शन किया और मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया है। इस साथ ही परिजनों ने गवाहों को धमकाने का भी आरोप लगाया है। हत्याकांड के बाद हुई हिंसा से सबक लेते हुए जिला कलेक्ट्रेट को एहतियातन पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। कोटा शहर के ज्यादातर थानों की पुलिस और आधा दर्जन डीसीपी रैंक के अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया है।

पानी के लिए पाली नगर सभापति ने शुरू की 300 किमी की पैदल यात्रा, सीएम गहलोत से स्थाई समाधान की मांग

01

आज कोटा जिले में गुर्जर समाज के लोगें ने देवा गुर्जर हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए उम्मेद स्टेडियम से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। इस पैदल मार्च में सैकड़ों लोग शामिल थे। बता दें कि पुलिस ने मई माह की शुरुआत में करीब एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद डॉन देवा गुर्जर हत्याकांड के मुख्य आरोपी भैरू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था. मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद मंडाना थाने की टीम के मदद से कोटा पुलिस ने भैरू गुर्जर को मुकुन्दरा के जंगलों से दबोच लिया था। पुलिस ने इस मामले में दो दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जहां से उनको जेल भेजा गया है।

मंत्री महेश जोशी के बेटे को दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, जांच पर रोक लगाने की याचिका खारिज

02

आपको बता दें कि कोटा के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर कोटा के बोरबास गांव का निवासी था। जिसकी 4 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी। देवा गुर्जर पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला किया गया। हत्या के समय वह चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभट्टा कस्बे के एक सैलून में बैठा हुआ था। देवा गुर्जर ने 26 मार्च को ही आधा दर्जन लोगों के नाम लेकर उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई थी। कोटा के आरके पुरम थाने ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और 4 अप्रैल को डॉन देवा की हत्या के बाद राजस्थान में बवाल दिखाई दिया था।