Rajasthan Breaking News: पानी के लिए पाली नगर सभापति ने शुरू की 300 किमी की पैदल यात्रा, सीएम गहलोत से स्थाई समाधान की मांग
पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पाली की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर आज भैरूघाट से नगर परिषद सभापति रेखा भाटी अपने पार्षद पति राकेश भाटी के साथ जयपुर के लिए पैदल यात्रा पर रवाना हुई है। उन्होंने कहा कि पाली-रोहट की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर वे जयपुर पैदल जा रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिल पेयजल समस्या के समाधान के लिए कुड़ी से रोहट तक पाइप लाइन का काम जल्द शुरू करवाने एवं रोहट से पाली तक पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाने की मांग करेंगे। जरुरत पड़ी तो जयपुर में दोनों पति-पत्नी धरना भी देंगे।
सवाई माधोपुर के बौंली इलाके में रोड़वेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत

जवाई बांध में पानी की कमी के चलते पाली जिले में इन दिनों पेयजल संकट गहराता जा रहा हैं। सालों पुरानी इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर आज भैरूघाट चौराहे से नगर परिषद सभापति रेखा भाटी व उनके पार्षद पति राकेश भाटी जयपुर के लिए पैदल यात्रा पर रवाना हुए है। जिन्हें शहरवासियों ने माला पहनाकर शुभकामनाओं सहित रवाना किया है। इस दौरान भाजपा के नरेश ओझा, गौतम चौधरी, बाबूलाल बोराणा सहित कई शहरवासी भी उनके साथ इस यात्रा में शामिल हुए है।
प्रदेश में आज से नौतपा का कहर शुरू, फिर बढ़ेगा तापमान और होगी भीषण गर्मी

पार्षद राकेश भाटी ने बताया कि पाली से जयपुर तक का सफर करीब 300 किमी का हैं। रोज 25 से 30 किमी का सफर करेंगे। हाइवे किनारे किसी धार्मिक स्थल परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे। भूख लगने पर हाइवे किनारे किसी ढाबे पर खाना खा लेंगे। उन्होंने बताया कि सफर में पानी की बोतल के साथ दोनों पति-पत्नी एक-एक ड्रेस साथ लेकर रवाना हुए है।

गर्मी के मौसम पाली जिले में पानी की किल्लत सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। इसी के चलते हाल हीं में जोधपुर से एक वाटर ट्रेन भी चलाई गई है। लेकिन इससे भी पाली के गांवों के लोगों की प्यास नहीं बुझ पाई है। ऐसे में पाली जिले में पानी की समस्या का स्थाई समाधान के लिए पाली नगर सभापति ने करीब 300 किमी पैदल यात्रा कर सीएम गहलोत से इसका स्थाई समाधान करने की मांग की है।
