Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा की पार्वती नदी पर नहाने गए बाप और बेटे पर मगरमच्छ ने किया हमला, बेटा सुरक्षित और बाप बना निवाला

 
Rajasthan Breaking News: कोटा की पार्वती नदी पर नहाने गए बाप और बेटे पर मगरमच्छ ने किया हमला, बेटा सुरक्षित और बाप बना निवाला

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा खातोली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव में मगरमच्छ देखे जाने का मामला सामने आया है। खातोली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव के पार्वती नदी में बाबूलाल केवट और उसका 10 वर्षीय बेटा नहा रहा था और इस दौरान एक मगरमच्छ ने बाबूलाल पर हमला कर  दिया। जिसके बाद मगरमच्छ उसे घसीटता हुआ नदी में पानी के अंदर ले गया। घटना की सूचना मिलते ही  ग्रामीणों ने बाबूलाल को ढूंढने की कोशिश की है। पर वह किसी को नहीं मिला। जिसके बाद ने  खातोली पुलिस को  इसकी सूचना दी गई। 

जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप

01

घटना की सूचना मिलते ही खातोली एसएचओ रामस्वरूप राठौर ने मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी ली। घटना के बाद से  नदीं के किनारों पर  उसकी तलाश की गई।  पर नही मिलने के बाद इस काम के लिए कोटा से एसडीआरएफ टीम को  भी तलाशी के लिये बुलाया गया। लेकिन पुलिस और एसडीआरएफ टीम को अभी तक उसकी लाश नहीं मिला है। ऐसे में इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि मगरमच्छ ने उसको अपना निवाला बना लिया है। हालाँकि मगरमच्छ के इस हमले में 10 वर्षीय बच्चा सुरक्षित बच गया है। 

जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

बता दें कि,  इस इलाके में  तीन महीने पहले भी खातोली रामघाट पर नहाते समय मगरमच्छ ने युवक का शिकार किया था। जिसके बाद अब एक फिर इस नदी पर मगरमच्छ ने व्यक्ति को अपना निवाला बनाया है।