Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली में बाइक रैली पर पथराव के मामले में पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर खिलाफ एफआईआर दर्ज

 
Rajasthan Breaking News: करौली में बाइक रैली पर पथराव के मामले में पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर खिलाफ एफआईआर दर्ज

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि करौली में बाइक रैली पर पथराव और उपद्रव मामले में अब जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर पर भी अब एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले करौली के निर्दलीय पार्षद मतलूब खान के खिलाफ दंगा भड़काने की एफआईआर दर्ज हो चुकी है। फिलहाल दोनों ही पुलिस की पकड़ से दूर है। करौली में दंगे भडकाने को लेकर अब तक पुलिस 20 लोगों का गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल इस वक्त करौली में कर्फ्यू लगा हुआ है और बाजारों व गलियों में सन्नटा पसरा हुआ है।

आज भाजपा का 42वां स्थापना दिवस समारोह, पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

01

आपको बता दें कि करौली में नव संवत्सर के मौके पर बाइक रैली पर पथराव और उपद्रव के बाद करौली जल उठा था। जिसके बाद 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 50 आईपीएस ने मोर्चा संभालकर स्थिति को काबू में किया है अभी करौली में तनावपूर्ण शांति है। उपद्रव मामले में पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में एक पार्षद मतलूब खान और पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उनकी तलाश कर रही है। करौली शहर में इंटरनेट सेवा बंद है और कर्फ्यू को कल यानि 7 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है। पुलिस ने अब तक दंगा भड़काने के मामले 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। 

भरतपुर में पीएम आवास योजना घोटाला मामले में 12 कर्मचारियों को किया निलंबित, वेतन से वसूली का आदेश

02

वही, दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी करौली दंगों को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करती नजर आई है। कल बीजेपी की 6 सदस्य जांच समिति करौली पहुंची है और वहां  की स्थिति का जायजा लिया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि यह एक सोची समझी साजिश थी और सीएम गहलोत ने इस मामले पर जेपी नड्डा के दौरे को लेकर कहा है कि बीजेपी के लोग दिल्ली से आते और राजस्थान में आग लगा कर चले जाते है।