Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दौसा की डॉ.अर्चना शर्मा सुसाइड मामले के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए, IMA ने कलेक्टर को लिखा पत्र

 
Rajasthan Breaking News: दौसा की डॉ.अर्चना शर्मा सुसाइड मामले के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए, IMA ने कलेक्टर को लिखा पत्र

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि दौसा जिले के लालसोट में डॉ.अर्चना शर्मा सुसाइड मामले में मुख्य आरोपी शिवशंकर उर्फ बल्या जोशी अभी तक फरार है। इसी के चलते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान ब्रांच ने जिला कलेक्टर को पत्र पत्र लिखा है। आईएमए के इस पत्र में आरोपी की सूचना देने वाले को एसोसिएशन की तरफ से 50 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की गई है। वहीं, पुलिस ने भी आरोपी की सूचना पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा है। आईएमए ने इस राशि के अलावा खुद के स्तर पर 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। इसके साथ ही जिला कलेक्टर से इस घोषणा का प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया है।

भरतपुर में पीएम आवास योजना घोटाला मामले में 12 कर्मचारियों को किया निलंबित, वेतन से वसूली का आदेश

01

आपको बता दें कि डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या के मामले में लालसोट डीएसपी शंकरलाल मीणा को निलंबित किया गया है। वहीं आईजी उमेश दत्ता ने इस प्रकरण की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम का गठन किया है। दौसा एसपी राजकुमार गुप्ता ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी शिवशंकर उर्फ बल्या जोशी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। लेकिन  मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश की कार्रवाई कर रहीं है। वहीं, इस मामले में डॉक्टरों ने देशव्यापी आंदोलन की घोषण की थी। लेकिन बाद प्रशासन और एसोसिएशन के बीच सहमति बनने पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। 

करौली में बाइक रैली पर पथराव के मामले में पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर खिलाफ एफआईआर दर्ज

02

लालसोट के निजी हॉस्पिटल की डॉ.अर्चना शर्मा के सुसाइड प्रकरण को लेकर 4 दिन से कार्य बहिष्कार कर रहे चिकित्सकों का आक्रोश शनिवार को थम गया था। कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी से वार्ता के बाद चिकित्सक संघ राजी हो गया और सभी प्राइवेट व सेवारत चिकित्सकों ने रविवार से काम पर लौटने की घोषणा कर दी थी। चिकित्सा संघ के अधिकारियों ने प्रशासन को आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा देने की मांग को लेकर 10 दिनों के लिए आंदोलन स्थिगित करने की घोषणा की है।