Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: आईएफएस अधिकारी को थप्पड़ मारने का मामला, कोटा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को मिली जमानत

 
Rajasthan Breaking News: आईएफएस अधिकारी को थप्पड़ मारने का मामला, कोटा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को मिली जमानत

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा में बीजेपी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को आज हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने कोटा आईएफएस अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद आईएफएस अधिकारी ने नयापुरा थाने में मामला दर्ज करवाया तो पुलिस ने पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने 14 दिन की जेल भेजने के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज कोर्ट ने उनको जमानत पर छोड़ने के आदेश जारी किए है।

जोधपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स को लूटने की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

01

पूर्व विधायक की जमानत के लिए कोटा डीजे कोर्ट में अर्जी भी लगाई। जमानत अर्जी खारिज होने पर राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई गई, जिस पर आज राजस्थान हाईकोर्ट में मामले को लेकर बहस हुई। इसके बाद कोर्ट ने भवानी सिंह राजावत को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि 1 अप्रैल को लाडपुरा इलाके में स्थित प्राचीन दाढ़ देवी माता मंदिर के रास्ते को वन विभाग ने बिना स्वीकृति के बनाए जाने पर रोक लगा दी थी। जिस पर पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत कोटा वन मंडल के डीएफओ रवि मीणा को समस्या बताने के लिए पहुंचे थे। पूर्व विधायक के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रकट किया। इसी बीच पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने डीएफओ रवि मीणा को कुर्सी से उठाकर थप्पड़ जड़ दिया।

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर बिरला सभागार में कार्यक्रम का आयोजन, सीएम अशोक गहलोत हुए शामिल

02

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। आक्रोशित डीएफओ रवि मीणा ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवा दिया। उसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाडपुरा से पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध राजकार्य में बाधा और एससी-एसटी का मामला दर्ज कर लिया। अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट से उन्हें 14 दिन की जेल के लिए भेज दिया गया था। जिसके बाद आज हाईकोर्ट ने भवानी सिंह की जमानत याचिका स्वीकार कर रिहा कर दिया।