Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर बिरला सभागार में कार्यक्रम का आयोजन, सीएम अशोक गहलोत हुए शामिल

 
Rajasthan Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर बिरला सभागार में कार्यक्रम का आयोजन, सीएम अशोक गहलोत हुए शामिल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज प्रदेशभर में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनाई गई है। इस वक्त राजधानी जयपुर के बिड़ला सभागार में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह का कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें सीएम अशोक गहलोत शामिल है। सीएम गहलोत ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा फुले के दिखाए मार्गदर्शन पर चलने का आह्वान किया है। सीएम गहलोत ने ज्योतिबा फुले की जयंती प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे महात्मा ज्योतिबा फुले की शिक्षाओं को आत्मसात कर समाज के हर वर्ग के उन्नयन में अपना योगदान दें।

मिशन 2023 में विजय पाने के लिए बीजेपी अपने सांसदों को विधायक का लड़वा सकती चुनाव

01

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीब, पिछड़ों एवं महिलाओं के उत्थान तथा सामाजिक जड़ताओं को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वे समाज के सभी वर्गों को शिक्षा से जोड़ने के प्रबल समर्थक थे। उनका मानना था कि शिक्षा समाज को आगे बढ़ाने का मूल मंत्र है। इस दौरान उन्होने कहा है कि प्रदेश में सरकार बेहत्तर काम कर रहीं है। राजस्थान में इस साल का बेहतर बजट पेश किया है। जिसको लेकर विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही बचा और वह धर्म की राजनीति करने लग गई है। इसका उदाहरण करौली में सांप्रदायिक दंगे सबके सामने है। रामनवमी पर धारा 144 लागू करना उनके इस खतरनाक प्लान को रोकना है। हालांकि प्रदेश में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया है। कहीं भी कोई अशांति प्रिय घटना नहीं हुई है।

जोधपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स को लूटने की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

02

सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में आज महिला शिक्षा का स्तर बढ़ा है और कई सरकारी योजनाएं धरातल पर उतरी है। उन्होने बताया है कि प्रदेश में सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में ओपीडी और आईपीडी सेवा निशुलक कर दी गई है। इससे गरीब वर्ग के परिवार को मदद मिलेंगी। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को भी इसका लाभ मिलेगा।