Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स को लूटने की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स को लूट की वारदात को अंजाम, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर में बदमाशों के होंसले बुलंद होते दिखाई दिए है। जिले के झंवर थाना क्षेत्र के धवा गांव में बिना नंबर प्लेट की कार में आए बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने गांव के एक ज्वेलर को निशाना बनाते हुए उससे 1200 ग्राम सोना और 17 किलो चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। वहां पर लगे सीसीटीवी में बदमाशों की सिल्वर कलर की कार नजर आ रही है। लूटा गया पूरा सामान विवाह की सीजन में लोगों के ऑर्डर पर तैयार किया गया था, लेकिन उनके घर डिलीवरी करने से पहले ही बदमाशों ने ज्वेलर को लूट लिया है।

देवा गुर्जर हत्याकांड के 5 और हत्यारों को पुलिस ने पकड़ा, अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार और 10 की तलाश जारी

01

संचालक ने बताया कि करीब 1200 ग्राम सोने के आभूषण थे, जो उन्होंने विवाह के लिए ऑर्डर पर बनवाए थे। जानकारी के अनुसार धवा निवासी बाबूलाल सोनी की विष्णु मार्केट में मां भगवती कृपा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दुकान पर बाबूलाल अपने बेटे किशन के साथ बैठा था। बाबूलाल शाम करीब सवा सात बजे अपने एक्टिवा पर हमेशा की तरह से दुकान के आभूषण लेकर रवाना हुए। आगे मोड़ के पास एक कार ने पीछे से हार्न देने शुरू कर दिया। उसने अपनी स्कूटी सड़क के एक तरफ कर ली। इस दौरान कार ने नजदीक आकर स्कूटर को हल्की टक्कर मारी है। इससे बाबूलाल का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया।

अजमेर RPSC ने सब इंस्पेक्टर भर्ती शारीरिक दक्षता का परिणाम किया जारी, 25 अप्रैल तक जमा होंगे दस्तावेज

02

तभी कार से एक युवक अपना मुंह ढक कर उतरा और उसने एक्टिवा के आगे रखे दोनों बैग लेकर भाग गया। उन्होंने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो उसे पकड़ नहीं पाए। कार चालक तेजी से बाजार के बीच से होता हुआ निकल गया। ​इसके बाद दोनों बाप-बेटे ने कार का पीछा करने की कोशिश की लेकिन तब तक कार गायब हो चुकी थी। घटना की सूचना धवा पुलिस चौकी पर सूचना दी गई। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का फिर भी पता नहीं चला। अभी तक पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।