Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत और 5 लोग गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत और 5 लोग गंभीर घायल

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा के सिमलिया थाना क्षेत्र में आज सुबह सड़क हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक निजी ट्रेवल्स की बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी। बस में करीब 45 सवारियां बैठी थीं। तड़के 3 बजे कोटा-बारां हाइवे 27 पर सिमलिया के पास बस ड्राइवर ने गुटखा थूकने की कोशिश की और इस दौरान उसने बस का संतुलन खो दिया और सामने चल रहें ट्रेलर से टक्करा गई।

प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए जारी होगी अधिसूचना, आज से भरें जायेंगे नामांकन

01

घटना की जानकारी मिलने पर कोटा पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सुबह ग्रामीण एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों में दो इसी बस के ड्राइवर है। जो बस में सो रहे थे। इन्हें शिफ्ट में बस चलानी थी। हादसे में एमपी के एक और यूपी निवासी 2 यात्रियों की मौत हो गई। एक यात्री की शिनाख्त नहीं हुई है। 5 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

बिहार हादसे का शिकार उदयपुर के मृतकों को सीएम गहलोत ने की 2—2 लाख रूपए मुआवजा देने की घोषणा


कोटा के डीएसपी नेत्रपाल ने बताया कि आज तड़के 3 बजे बेलेंस बिगड़ने से बस ड्राइवर ने आगे चल रहे ट्रेलर के टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 घायल हुए। इस हादसे में वीरेंद्र, ग्राम बखतर तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश, नारायण सिंह,ग्राम मोहना तहसील व जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश और जितेंद्र सिंह, ग्राम पोस्ट पाली खुर्द, इटावा, भरथना, उत्तर प्रदेश व एक अन्य की मौत हो गई है। जिनके शवों का मुर्दाघर में रखवाया। परिजनों के आने के बाद इनका पोस्टमार्टम किया जायेंगा।


वहीं, इस हादसे पर कोटा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दुख जताया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट कर दुख जताया है और सड़क दुर्घटना में जनहानि को बिरला ने बताया पीड़ादायक है। स्पीकर ओम बिरला ने हादसे के शिकार लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों का शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।