Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा की नदी में डूबे 4 युवकों के शव हुए बरामद, एक युवक के शव की अभी भी तलाश जारी

 
Rajasthan Breaking News: कोटा की नदी में डूबे 4 युवकों के शव हुए बरामद, एक युवक के शव की अभी भी तलाश जारी

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा में धुलडी के दिन 3 अलग अलग हादसों में 5 युवकों के नहर में डूबने की घटनाओं से हड़कंप मचा है। देर रात तक दो युवकों के शव निकाले गए थे। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया था। आज दोबारा निगम गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। आज रेस्क्यू अभियान में टीम को सफलता मिली और टीम ने अब तक 4 शवों को नदी के बाहर निकल लिया है। अभी भी एक युवक के शव की तलाश जारी है।

जयपुर पुलिस ने आज मनाई होली, डीजीपी एमएल लाठर ने सभी पुलिसकर्मियों को दी होली की शुभकामनाएं

01

आपको बता दें कि धुलंडी के दिन कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर 3 युवक नहर में डूबे थे। जबकि उधोग नगर थाना क्षेत्र के कंसुआ में एक युवक नहर में डूबा था। इसके अलावा एक अज्ञात युवक के भी नदी में डूबने की जानकारी सामने आई। जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया था। निगम व एसडीआरएफ की टीम कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में 3 युवकों के रेस्क्यू अभियान में जुटी थी। टीम ने एक शव को शुक्रवार को ही बाहर निकाल लिया था। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया था। आज दोबारा रेस्क्यू अभियान के दौरान दीपक नाम के युवक का शव भी बाहर निकाल लिया गया। इधर किशोरपुरा थाना क्षेत्र में चंबल नदी में डूबे अज्ञात युवक का शव भी बरामद हुआ है। अब तक टीम धीरज, बंटी, दीपक और तनवीर नामक युवकों के शवों बाहर निकालने में सफलता पाई है। लेकिन अभी भी एक अज्ञात युवक के शव की तलाशी की जा रहीं है।

बालोतरा में विश्व प्रसिद्ध तिलवाड़ा पशु मेला का 28 मार्च को होगा आयोजन, मेले की तैयारियों जुटा प्रशासन

02

हादसे की सूचना पाकर देर रात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मौके पर जाकर परिजनों से मुलाकात की और अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर ट्वीट कर नाराजगी जताते हुए सीएम गहलोत को इस घटना की जानकारी दी है। जिसके बाद आज सुबह कलेक्टर ,एसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर नदी में डूंबे युवकों के शवों को बाहर निकाला है।