Rajasthan Breaking News: बालोतरा में विश्व प्रसिद्ध तिलवाड़ा पशु मेला का 28 मार्च को होगा आयोजन, मेले की तैयारियों जुटा प्रशासन
बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बालोतरा उपखण्ड के तिलवाड़ा में मल्लीनाथ पशु मेले में इस बार रौनक देखने को मिलेगी। पशु पालन विभाग ने तिलवाड़ा के मल्लिनाथ पशु मेले का आयोजन 28 मार्च से 12 अप्रैल तक करने की घोषणा कर दी है। जिसके चलते बालोतरा पशु पालन विभाग ने दुकानों की नीलामी शुरू कर इसकी तैयारियों में जुट गया है। आज केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मेले की व्यवस्था को लेकर जायजा लिया है।
राजसमंद में मार्बल की खदान ढहने से बड़ा हादसा, खदान में दबने से एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत
आपको बता दें कि कोरोना के चलते 2 साल बाद आयोजित होने वाले मल्लिनाथ पशु मेले में पहली बार कृषि मंत्रालय की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेंगा। इसके चलते बाड़मेर के तिलवाड़ा में 28 मार्च से आयोजित होने वाले मल्लिनाथ पशु मेले में 3 अप्रैल को भारत सरकार के 4 मंत्री व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आएंगे। मेले को लेकर व्यापारी उत्साहित दिख रहे हैं। इस बार मेले में थार महोत्सव के तहत कई कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। लूनी नदी की तलहटी में आयोजित होने वाले विख्यात मेले में आने वाले पशु पालकों व व्यापारियों के लिए इस बार प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है।
जयपुर पुलिस ने आज मनाई होली, डीजीपी एमएल लाठर ने सभी पुलिसकर्मियों को दी होली की शुभकामनाएं
आपको बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर जिले के तिलवाड़ा में आयोजित होने वाले मल्लीनाथ पशु मेला देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर है। यहां कई तरह के जानवरों को लाया जाता है।खासतौर पर ऊंटों को सजा-धजा कर मेले में लाया जाता है जो आकर्षण का केंद्र होता है। इसके अलावा कई प्रकार के बैल, घोड़े भी इस मेले में खरीदे जाते है।