Rajasthan Breaking News: जयपुर पुलिस ने आज मनाई होली, डीजीपी एमएल लाठर ने सभी पुलिसकर्मियों को दी होली की शुभकामनाएं
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। होली पर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के बाद आज पुलिस वालों ने भी इस रंग के पर्व को अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। आज सुबह से ही प्रदेश के सभी थानों में पुलिसकर्मी होली के रंग में रंगे नजर आए है। पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं है। इस मौके पर पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर आईपीएस अधिकारी भी डीजे की धुनों पर जमकर थिरकते नजर आए है। जयपुर के सभी पुलिस थानों में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने होली मनाई। इस मौके पर राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर ने सभी पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं दीं है।
राजधानी जयपुर की चांदपोल पुलिस लाइन में डीजीपी एमएलए लाठर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा, हैदर अली जैदी समेत तमाम आईपीएस, आरपीएस अधिकारी और पुलिस के जवान डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए है। आज पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली है। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस की सामूहिक होली कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा है। पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने फूलों और गुलाल से होली खेली है। शहर के सभी पुलिस थानों में पुलिसकर्मियों ने होली खेली और डीजे की धुनों पर जमकर थिरके। डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने होली के त्योहार पर 2 दिन तक सुरक्षा और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद आज पुलिसकर्मी अधिकारियों के साथ होली मना रहे हैं।
राजसमंद में मार्बल की खदान ढहने से बड़ा हादसा, खदान में दबने से एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत
प्रदेश में आज सुबह से ही पुलिसकर्मियों ने पुलिस थानों के अलावा पुलिस लाइन में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान डीजीपी एमएल लाठर और पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव समेत पुलिस अधिकारी और जवान होली के रंग में रंगे नजर आए। पुलिस वालों की होली के अवसर पुलिस अधिकारी भी डीजे की धुन पर थिरकते दिखाई दिए है।