Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड में बड़ा अपडेट, कोटा एसआईटी की टीम ने अन्य 7 ह​त्यारों को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड में बड़ा अपडेट, कोटा एसआईटी की टीम ने अन्य 7 ह​त्यारों को किया गिरफ्तार

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि रावतभाटा में बोराबास निवासी  देवा गुर्जर हत्याकांड के 7 और आरोपियों को एसआईटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। देवा गुर्जर हत्याकांड के मामले में अब तक 16 आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। एसआईटी के जाँच अधिकारी एएसपी पारस जैन ने बताया कि देवा गुर्जर की हत्या की वारदात के बाद से फरार आरोपियों में से 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभी भी 10 से ज्यादा बदमाशों की तलाश जारी और उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेंगा।

भीलवाड़ा में चारभुजा नाथ मंदिर की शोभायात्रा में विवाद, धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस और लोगों में टक्कराव

01

कोटा एसआईटी के जाँच अधिकारी एएसपी पारस जैन ने बताया कि देवा गुर्जर की हत्या की वारदात के बाद से फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए दरा के जंगलो में तलाशी अभियान चलाया गया था। आरोपियों को चेचट दरा के जंगलो से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में रामगंजमंडी के सारण खेड़ी निवासी प्रेम सागर गुर्जर व कल्याण अहीर, मोड़क क्षेत्र के दरा निवासी बालचन्द गुर्जर, चेचट क्षेत्र के सालेडाकला निवासी अर्जुन गुर्जर, रावतभाटा क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी दुलीचंद जाट, रावतभाटा थाना क्षेत्र के धुआंधाप निवासी सांवरा गुर्जर व रावतभाटा क्षेत्र के रेनखेड़ा निवासी रमेश चंद्र उर्फ बिरधीचन्द गुर्जर शामिल है। पुलिस की टीम ड्रोन की सहायता से जंगल के चप्पे—चप्पे पर निगाह बनाए हुए और जल्द बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेंगा।

पोकरण में स्वदेशी हेलेना मिसाइल का किया गया सफल परीक्षण, हवा में बदले लक्ष्य को भी नष्ट करने में सक्षम

02

पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि देवा की रावतभाटा में हथियारों से लैस बदमाशों ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद कोटा में जमकर बवाल हुआ था।मामले में देवा के रिश्तेदारों और समाज के लोगों ने कोटा में जाम लगा दिया था, बस को आग के हवाले कर दिया था। मामले की जाँच के लिए एसआईटी का गठन कर जाँच कोटा पुलिस को सौंपी गयी। जिसके बाद लगात्तार एसआईटी की आरोपियों की धर पकड़ में लगी है। पुलिस इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबू लाल गुर्जर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी इस वक्त पुलिस रिमांड पर है।