Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, रावतभाटा थाने के CI राजाराम गुर्जर और ASI प्रहलादराय निलंबित

 
Rajasthan Breaking News: देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, रावतभाटा थाने के CI राजाराम गुर्जर और ASI प्रहलादराय निलंबित

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा जिले के देवा गुर्जर हत्याकांड में बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया है। देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में आज चित्तौडगढ़ के रावतभाटा थाने के सीआई राजाराम गुर्जर और एएसआई प्रहलादराय को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान दोनों का मुख्यालय पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ रहेगा। हत्याकांड के तुरंत बाद रावतभाटा सीआई राजाराम गुर्जर को लाइन हाजिर किया था। निलंबन के आदेश पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के हस्ताक्षर से आज जारी किए गए है।

करौली में आज कर्फ्यू में तीन घंटे छूट, 10 अप्रैल तक बढ़ाया कर्फ्यू और बंद रहेंगी इंटरनेट सेवा

01

आज कोटा एसआईटी की टीम देवा गुर्जर हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोटा से रावतभाटा लेकर पहुंची है। मुख्य सरगना बाबूलाल गुर्जर, बापूलाल धाकड़, सुखराम जाट, बलराम उर्फ बबलू जाट, राहुल भील, सानू उर्फ परिक्षित गुर्जर, हुकमचंद ब्राह्मण और बालमुकुंद धोबी शामिल है। सभी आरोपियों को न्यायालय ने 13 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। एक आरोपी मनोज गुर्जर को पुलिस ने कल न्यायालय में पेश किया था। मनोज गुर्जर को भी न्यायालय ने कल 13 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा था। सभी आरोपियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया था। कोटा एसआईटी देवा गुर्जर हत्याकांड की जांच कर रही है।

करौली उपद्रव की गूंज दिल्ली पहुंची, राजस्थान भाजपा इस प्रकरण को लेकर करेंगी प्रेस वार्ता

02

आपको बता दें कि कोटा में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की हथियारबंद बदमाशों ने रावतभाटा के एक सैलून में हत्या कर दी थी। हत्या के बाद गुर्जर समाज और उसके समर्थकों ने कोटा के बोराबांस गांव में हाईवे को जामकर एक सरकारी बस में आग लगा कर उग्र प्रदर्शन किया था। गैंगवार में मारे गए हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की निजी और सोशल मीडिया लाइफ भी काफी दिलचस्प थी। देवा गुर्जर के दो पत्नियां और 9 बच्चे है। खुद की लाइफस्टाइल और फोटो का इतना शौकीन कि वह अपने साथ एक प्रोफेशनल कैमरामैन भी रखता था। उसने सोशल मीडिया पर देवा डॉन के नाम से फैन पेज भी बना रखा था। देवा गुर्जर के सोशल मीडिया पर करीब दो लाख फॉलोअर्स फैन बने हुए है।