Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली उपद्रव की गूंज दिल्ली पहुंची, राजस्थान भाजपा इस प्रकरण को लेकर करेंगी प्रेस वार्ता

 
Rajasthan Breaking News: करौली उपद्रव की गूंज दिल्ली पहुंची, राजस्थान भाजपा इस प्रकरण को लेकर करेंगी प्रेस वार्ता

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के करौली हिंसा मामले ने सियासी तूल पकड़ा हुआ है। प्रदेश भाजपा इस मुद्दे को पुरज़ोर तरीके से उठाकर गहलोत सरकार को चौतरफा घेरने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि भाजपा अब इस प्रकरण को राज्यस्तरीय नहीं बल्कि राष्ट्र स्तरीय बनाने की दिशा में काम करती नजर रही है। इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि राजस्थान भाजपा इस प्रकरण को लेकर नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता करने जा रही है। करौली हिंसा प्रकरण को लेकर आज नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में दोपहर में प्रेसवार्ता रखी गई है।

प्रदेश में अप्रैल माह में भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने हीट वेव और रात में लू चलने का अलर्ट किया जारी

01

प्रदेश भाजपा की ओर से गठित जांच दल मीडिया के समक्ष 'फैक्ट फाइंडिंग' की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा सहित जांच दल के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया को सौंपी है। पार्टी ने करौली उपद्रव मामले की न्यायिक जांच की मांग उठाई है ताकि घटनाक्रम की सारी सच्चाई सामने आ जाए। इस संबंध में भाजपा के सात सदस्यीय कमेटी ने उपद्रव वाले का इलाके का दौरा करके अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंपी है। 

करौली में आज कर्फ्यू में तीन घंटे छूट, 10 अप्रैल तक बढ़ाया कर्फ्यू और बंद रहेंगी इंटरनेट सेवा

02

पूरे प्रकरण को लेकर चार वीडियो पुलिस को सुपुर्द किए, जिसमें पूरे घटनाक्रम का चित्रण है। लेकिन इन वीडियो के आधार पर जांच नहीं हो रही है। एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही है। जांच दल से सर्किट हाउस में उन 16 व्यापारियों ने मुलाकात की, जिनकी दुकानों को लूटा गया था। यह सभी पुलिस के पास गए थे और मगर पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है। इन व्यापारियों ने दुकानों को लूटने वाले लोगों के नाम तक बताए, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।