Rajasthan Breaking News: बारां में सरकार के खिलाफ बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन, हिंगलाज मंदिर से कलेक्ट्रेट तक निकाली आक्रोश रैली
बारां/कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज भाजपा ने प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार के विरोध प्रदर्शन किया है। ऐसे में बारां में भी आज भाजपा का जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं के मुद्दे पर हिंगलाज मंदिर से कलेक्टर कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर भी जारी किया गया है। भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद रहे है।
#जन_आक्रोश_रैली #बारां @BJP4Rajasthan @VasundharaBJP @DrSatishPoonia @DushyantDholpur #bjprajasthan #baran #rampalmeghwal pic.twitter.com/GaG4dVS9f5
— Rampal Meghwal (@RampalMeghwal5) May 31, 2022
बारां में भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने बताया की वर्तमान सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। सरकार ने आम जनता के साथ छल किया है। आम आदमी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को महंगाई भत्ता, बदहाल कानून व्यवस्था, महिला दुष्कर्म की बढ़ती घटनाएं, दुराचार, चोरी, डकैती, मानव तस्करी, दलितो को अपमानित करना, मॉब लिंचिंग जैसे घटनाओं ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
प्रदेश में राज्यसभा का चुनावी दंगल शुरू, सीएम गहलोत ने बीजेपी पर लगाया चुनाव में खरीद फरोख्त का आरोप
#जन_आक्रोश_रैली #बारां @BJP4Rajasthan @VasundharaBJP @DrSatishPoonia @DushyantDholpur #bjprajasthan #baran #rampalmeghwal pic.twitter.com/rRCWuxuU0y
— Rampal Meghwal (@RampalMeghwal5) May 31, 2022
अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए सरकार अब प्रदेश का साम्प्रदयिक माहौल को खराब करने पर लगी है प्रदेश के कई जिलों में घटना सुनियोजित तरीके से करवाई गई है। ऐसे विफल सरकार को अब उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। भाजपा नेता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा रामपाल मेघवाल, ललित मीणा ने कहा की शहर में जन समस्याएं इस सरकार के काल में बढ़ गई है।
#जन_आक्रोश_रैली #बारां @BJP4Rajasthan @VasundharaBJP @DrSatishPoonia @DushyantDholpur #bjprajasthan #baran #rampalmeghwal pic.twitter.com/N7Q0HNaIBZ
— Rampal Meghwal (@RampalMeghwal5) May 31, 2022
उन्होने कहा है कि सरकार में 1 मंत्री के होने के बावजूद भी आज जिला विकास के नाम पर पीछे है। मुख्यमंत्री बजट घोषणाएं धन अभाव में ठप्प पड़ी हैं। रेल फाटक समस्या, चिकित्सा सुविधा,सुपर स्पेशिलिटी का नहीं चालू करने, सड़क, बिजली पानी, नहरों ओर समय पेयजलापूर्ति, गर्मी में व्यापक बिजली कटौती, पशुओं का चारा, गौशाला को मिलने वाला अनुदान, युवाओं का रोजगार के नाम पर ठगी,पर्चा लीक की घटनाओं ने सरकार की नींव हिलाने का काम किया है।