Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में राज्यसभा का चुनावी दंगल शुरू, सीएम गहलोत ने बीजेपी पर लगाया चुनाव में खरीद फरोख्त का आरोप

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में राज्यसभा का चुनावी दंगल शुरू, सीएम गहलोत ने बीजेपी पर लगाया चुनाव में खरीद फरोख्त का आरोप

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा चुनावों का दंगल शुरू हो चुका है। आज राज्यसभा चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन था और राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों के लिए 5 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। आपको बता दें कि 3 सीटों के लिए कांग्रेस ने और एक सीट के लिए बीजेपी ने अपना प्रत्याशी उतरा है। लेकिन बीजेपी ने राज्यसभा चुनावी दंगल को रोचक बनाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. सुभाष चंद्रा को समर्थन देते हुए मैदान में उतारा है। इससे बीजेपी के द्वारा कांग्रेस खेमे में सेंधमारी का खतरा बढ़ गया है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल तक जारी कर सकता है, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

01

आज नामांकन के दिन मी​डिया से रूबरू होते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यसभा चुनाव में चौथी सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने के लिये भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त के जरिये माहौल बिगाड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की तीनों सीटों पर की जीत होगी। राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों पर 10 जून को मतदान होगा। कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है और भाजपा ने एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा ने हरियाणा से राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्र को भी समर्थन दिया है। सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। सभी उम्मीदवारों ने आज विधानसभा पहुंच कर नामांकन दाखिल किए है।

राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा की एंट्री से रोचक हुआ मुकाबला, कांग्रेस का बिगड़ा समीकरण


कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के बाद गहलोत ने विधानसभा भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम तीनों सीटों पर जीतेंगे। पता नहीं भाजपा ने एक खेल क्यों खेला है। इन्होंने 15 साल पहले भी ऐसे ही किया था, लेकिन यह कहना पड़ा कि हमसे उम्मीदवार ने वादा किया था कि मेरे पास अतिरिक्त वोट है लेकिन वो वोट नहीं जुटा पाये इसलिये हम उनका समर्थन वापस लेते है। उन्होंने कहा कि इनको पता है कि वोट नहीं है इनके पास में उसके बावजूद भी ये क्या यहां पर खरीद फरोख्त करेंगे और फिर प्रदेश का माहौल खराब करेंगे। ये कब तक प्रदेश को बिगाड़ना चाहते है। यह अच्छी परंपरा नहीं डाल रहे राजस्थान के अंदर। गहलोत ने कहा कि 2020 में कांग्रेस के 19 साथी जो चले गये थे उनको जिस प्रकार से गुमराह करके ले जाया गया वो भी अब हमारे साथ हो गये है।


सीएम गहलोत ने कहा कि निर्दलीय विधायकों, अन्य पार्टियों के विधायकों जैसे माकपा, बीटीपी और बसपा के साथ जो कांग्रेस में शामिल हो गये थे, इन्होंने हमारी सरकार बचाई थी आज इसलिए सरकार बची हुई है और वो एकजुट रहेंगे और हमारे तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। उन्होंने कहा कि उस समय विधायकों को 10 करोड रूपये की पहली किश्त का आफर था तब भी कोई विधायक नहीं गया। उन्होंने कहा कि अब इनकी पूरी पोल खुल जाएगी। राजस्थान के बाहरी उम्मीदवारों को कांग्रेस द्वारा चुनाव में उतारे जाने को मुद्दा बनाये जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि आज जो हालात है। पूरा देश चिंतित है। तनाव में, हिंसा में है, ऐसे माहौल में तीन वरिष्ठ नेताओं को अगर बदला गया है तो सोच समझ कर किया गया है, पार्टी के हित में किया गया है।