Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का आज कोटा दौरा, भाजपा कोटा देहात टीम के साथ किया संवाद

 
Rajasthan Breaking News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का आज कोटा दौरा, भाजपा कोटा देहात टीम के साथ किया संवाद

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया कोटा दौरे पर पहुंचे है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है उनका यही जोश पार्टी को प्रदेश में काबिज करेगा और 2023 में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनाएगी और कांग्रेस मुक्त राजस्थान होगा। 

आईएएस नन्नूमल पहाड़िया की जमानत याचिका हुई खारिज, अब हाईकोर्ट में लगाई जायेंगी याचिका


आपको बता दें कि कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ट्रेन द्वारा झालावाड़ दौर पर पहुंचे थे और बाद में देर शाम करीब 8 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ट्रेन द्वारा कोटा के लिए रवाना हो गए। डॉक्टर सतीश पूनिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पहली बार झालावाड़ जिले में पहुंचे थे लेकिन उनके आगमन से पहले ही झालावाड़ जिले में भाजपा कार्यकर्ता दो धड़ों में बंटे नजर आए। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ भी मौजूद रहे. चोमहला स्टेशन से सतीश पूनिया सड़क मार्ग द्वारा उन्हेल के नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ के दर्शन किए जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंदिर परिसर में ही आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शिरकत की और कार्यकर्ताओं को भाजपा के इतिहास और देश के विकास में पार्टी के योगदान को लेकर संबोधित किया है।

प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा, आगामी तीन दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी

02
आज कोटा दौर पर पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं को आगामी वर्ष में विधानसभा चुनाव को लेकर जीत के मंत्र भी दिए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। जिससे वे धरातल से जुड़कर बेहतर कार्य कर पाए और 2023 में प्रदेश में भाजपा सरकार को काबिज करने में अहम भूमिका निभा सके।


 

कोटा दौरे पर पहुंचे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने प्रदेश हो रहीं बिजली कटौती को लेकर सीएम गहलोत पर कोयला घोटाला करने का आरोप लगाया है। साथ ही प्रशासन को चलने में सरकार को नाकाम बताया है।