Rajasthan Breaking News: आईएएस नन्नूमल पहाड़िया की जमानत याचिका हुई खारिज, अब हाईकोर्ट में लगाई जायेंगी याचिका
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि रिश्वत मामले में गिरफ्तार अलवर के पूर्व कलक्टर व आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक कुमार सांखला व दलाल नितिन शर्मा की जमानत आज अलवर कोर्ट में खारिज हो गई है। तीनों की अलग-अलग याचिका लगी थी और कोर्ट ने तीनों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अलवर में 5 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में तीनों को 23 अप्रैल को जयपुर एसीबी की टीम ने ट्रैप कर गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही तीनों को एसीबी कोर्ट ने जेल में रिमांड पर रखने के आदेश दिए है। उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी 7 मई तक है।
अजमेर घुमने आए नेपाल के युवक ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

आईएएस नन्नूमल पहाड़िया की ओर से एडवोकेट विनोद कुमार शर्मा, आरएएस अशोक कुमार सांखला की ओर से सीनियर एडवोकेट अशोक शर्मा व नितिन शर्मा की ओर से एडवोकेट हेमराज गुप्ता ने जमानत याचिका दायर की है। एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि अलवर कोर्ट से तीनो की जमानत खारिज हो गई है। अब जल्दी ही हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई जाएगी। फिलहाल तीनों आरोपी जेल में बंद है और 7 मई को दोबारा सुनवाई होंगी।
सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगे 16 लाख रूपए, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इससे पहले आरएएस अशोक सांखला की तरफ से कोर्ट में परिवाद दिया गया था कि सांखला को हार्ट की तकलीफ है। उनको घर का खाना उपलब्ध कराने की अनुमति दी जाए। उसे भी कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया था। इससे पहले आरएएस अशोक सांखला की तरफ से कोर्ट में परिवाद दिया गया था कि सांखला को हार्ट की तकलीफ है। उनको घर का खाना उपलब्ध कराने की अनुमति दी जाए। उसे भी कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया था।
