Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा, आगामी तीन दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा, आगामी तीन दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि पूरा राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। आज दिन का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की चेतावनी जारी की है। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में इस समय चल रही लू का दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है पर हवाओं में नमी नहीं होने की वजह से आंधी-बारिश की संभावना काफी कम है।

सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगे 16 लाख रूपए, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


राजस्थान में तेज गर्मी और बिजली कटौती ने लोग परेशान हो गए हैं। राज्य के 11 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान कल 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ। ख्वाजा नगरी अजमेर में बीते 63 साल में अप्रैल का सबसे गर्म दिन रहा है। जहां अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर रिकॉर्ड हुआ, जो इस गर्मी के सीजन की सबसे गर्म रात रही है।

आईएएस नन्नूमल पहाड़िया की जमानत याचिका हुई खारिज, अब हाईकोर्ट में लगाई जायेंगी याचिका

01

मौसम केंद्र के अनुसार एक मई को जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने संभावना है। 2 मई से राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। दो-तीन मई को दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

02

मौसम केन्द्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा की मानें तो हीट वेव की स्थिति अगले 3 दिन बने रहने की संभावना है। 3 मई से प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा। इससे राज्य के कई जिलों में हलकी बारिश की संभावना है। इससे तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।