Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भरतपुर में टोल नाके पर बदमाशो ने मचाया उत्पात, फायरिंग करते हुए टोल कर्मियों से की जमकर मारपीट

 
Rajasthan Breaking News: भरतपुर में टोल नाके पर बदमाशो ने मचाया उत्पात, फायरिंग करते हुए टोल कर्मियों से की जमकर मारपीट

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर भरतपुर जिले से सामने आई है। भरतपुर जिले में बदमाशों का आंतक देखने को मिला है। भरतपुर में बदमाशों ने रुदावल थाना इलाके के ब्रह्मवाद टोल पर हमला कर उत्पात मचाया है। बदमाशों ने 25 राउंड फायरिंग करते हुए टोल कर्मियों से जमकर मारपीट भी की है। इस घटना में दो टोल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।  गंभीर घायल को टोल कर्मियों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

राजस्थान में जेपी नड्डा के आने से पहले संगठन में बड़ा बदलाव, बीजेपी ने बदले 8 जिलाध्यक्ष

01

रुदावल थाना अधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया है कि शनिवार देर शाम बैसोरा इलाके में एक स्कॉर्पियो 7 बजे टोल से निकल रही थी। इस दौरान स्कॉर्पियो कार के ड्राइवर और टोलकर्मियों में टोल देने के ऊपर कहासुनी हो गई। टोलकर्मियों ने जबरदस्ती स्कॉर्पियो सवार को गाड़ी से बाहर निकाल लिया। ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर वहां से अपनी कार लेकर चला गया। इसके बाद 8 बजे शिफ्ट बदल गई। रात की शिफ्ट वाले टोल पर आ गए, जिन्हें स्कॉर्पियो वाले से झगड़े का कुछ पता नहीं था। रात करीब 10 बजे 20 बदमाश हथियारों से लैस होकर टोल पर पहुंचे। बदमाशों ने टोल पर पहुंचते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोलियों की आवाज सुन टोल पर भगदड़ मच गई। बदमाशों ने तीन टोलकर्मियों से बुरी तरह मारपीट भी की  है। टोल कर्मियों के हाथ, पैर और सिर पर डंडों से वार किए और गए फिर फरार हो गए।

राज्य बजट 2023-24 की तैयारियों में जुटी गहलोत सरकार, सीएम गहलोत ने बजट से पहले चर्चा कर जाने सुझाव

01

घटना की सूचना रुदावल पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर का पता कर उसके घर दबिश दी, लेकिन कोई बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस अब भी बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। वहीं अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।