Aapka Rajasthan

Bharat Jodo Yatra of Congress: कोटा में आज भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन की शुरूआत, अनंतपुरा वेलकम गेट से रंगपुर तक चलेंगी नाॅनस्टाॅप

 
Bharat Jodo Yatra of Congress: कोटा में आज भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन की शुरूआत, अनंतपुरा वेलकम गेट से रंगपुर तक चलेंगी नाॅनस्टाॅप

कोटा न्यूज डेस्क। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है और राजस्थान के सियासी बवाल के बीच यहां जोरों-शोरों से कांग्रेस यात्रा कर रही है। आज 8 दिसंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यात्रा की शुरुआत राजस्थान के कोटा के अनंतपुरा वेलकम गेट से रंगपुर तक नाॅनस्टाॅप सफर करेंगी। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ नजर आई और सीएम गहलोत सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता उनके साथ कदम मिलाकर चल रहे है। कोटा शहर में भारत जोड़ो यात्रा में आंशिक बदलाव के बाद अब यात्रा के दौरान ब्रेक नहीं होगा। राहुल गांधी अनंतपुरा वेलकम गेट से 24 किलोमीटर नॉनस्टॉप चलकर वे रंगपुर तक पहुंचेंगे। इसके बाद यात्रा का स्टॉप गुडली में होगा। 9 दिसंबर को यात्रा ब्रेक रहेगा।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखी कांग्रेस में फूट, कोटा में सचिन पायलट संग लगे पोस्टर प्रशासान ने हटाए

01


ऐसे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने अपनी सभा में बीजेपी और आरएसएस पर फिर से एक बार हमला बोला है। उन्होंने कोटा के मंडाना में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आंधी आई, बारिश आई, अब सर्दी आ गई यह जनता के समर्थन की शक्ति ही है जिस कारण हम घंटों चल रहे हैं। एक दिन में 25 किलोमीटर करीब आठ घंटे चल रहे हैं। राहुल ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य बेरोजगारी, महंगाई और आमजनता की आवाज को उठाना है। संसद में हम जनता की आवाज उठाते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है। आखिर कहां जाएं, इसलिए सड़कों पर आमजनता की आवाज सुन रहे हैं और सड़कों से ही उठा रहे हैं। गांधी ने कहा कि हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए निकले हैं।  आरएसएस और बीजेपी ने लोगों की आवाज को दबा दिया, इनके आदमी हर जगह बैठे हैं। स्पीकर राजस्थान के हैं, जिनका चेहरा 24 घंटे दिखाया जाता है। 

अजमेर एसीबी की पाली के जैतारण में बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार के रीडर को 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

01


राहुल गांधी ने कहा कि इन लोगों से किसान का 50 हजार रुपए माफ नहीं हो रहा, राजस्थान में सरकार ने 22 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया है। हमने किसान के घर चाय पी तो उसने गले से लगा लिया और कहा कि मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 28 लाख लोगों का 10 लाख का बीमा हो रहा है। कैंसर, किडनी ड्रांसप्लांट सहित बड़े ऑपरेशन निशुल्क हो रहे हैं। दुख इस बात का है कि दिल्ली की सरकार, गरीब, किसान, मजदूर पर 24 घंटे आक्रमण करती है। 

01

राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा शाम को मंडाना से चली। इसमें प्रदेश के नए महासचिव सुखजिंदरसिंह रंधावा भी शामिल हुए। राहुल के साथ सीएम गहलोत, रंधावा, पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा साथ चले। ये किरदार ही राजस्थान में कांग्रेस के भविष्य की नई तस्वीर तय करेंगे। भारत जाेड़ाे यात्रा के स्वागत के लिए भीतरिया कुंड में कांग्रेस नेता क्रांति तिवारी के सानिध्य में 11 हजार दीपकाें से महाआरती हुई। यहां चंबल नदी तट काे दीपकाें से सजाया। यहां दीपकाें से भारत का नक्शा बनाकर जय सिया राम लिखा। चंबल माता की आरती की। तिवारी ने बताया कि इस माैके पर तिल्ली के तेल से दीपकाें काे प्रज्जवलित किए है।