Rajasthan Breaking News: अजमेर एसीबी की पाली के जैतारण में बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार के रीडर को 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप
पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर पाली जिले से सामने आई है। पाली के जैतारण में अजमेर एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। पाली जिले के जैतारण में तहसील कार्यालय के रीडर को रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक हस्तीमल को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अजमेर एसीबी ने की करवाई। रजिस्ट्री पर साइन करने के बदले 12 हजार की मांगी रिश्वत मांगी थी। आज 6 हजार की रिश्वत लेते आज पकड़ा है। फिलहाल एसीबी की करवाई जारी है।

इसके अलावा एंटी करप्शन ब्यूरो ने जयपुर के दो सरकारी अफसरों के घर सर्च किए तो टीम भी चौंक गई। सर्च में मिली करोड़ों की प्रॉपर्टी में जयपुर के पॉश इलाकों में खाली जमीनें और एक लग्जरी होटल भी शामिल हैं। दोनों के पास करीब 6.5 करोड़ और 16.31 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली है। इनमें से एक सूचना एव तकनीकी विभाग में सूचना सहायक अभी सस्पेंड प्रतिभा कमल के घर सर्च के दौरान 6.5 करोड़ की संपत्ति मिली है। वहीं, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में 70 हजार सैलरी पाने वाले सहायक लेखाधिकारी दीपक गुप्ता के पास 16.31 करोड़ की अघोषित संपत्तियां मिली हैं।

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की जांच में सामने आया है कि दीपक कुमार के पास आय से लगभग 1200 प्रतिशत ज्यादा प्रॉपर्टी मिली है। वहीं, प्रतिभा कमल के पास 1300 प्रतिशत प्रॉपर्टी ज्यादा है। दीपक के कुल पांच ठिकानों पर एसीबी ने सर्च किया। इसमें दीपक के पास जयपुर में ही 17 प्लॉट मिले हैं। इनमें मकान, दुकान, जमीन और फ्लैट भी शामिल हैं। म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस आदि में इन्वेस्ट कर रखा है।
